बिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

अररिया : यह चुनाव लोकतंत्र व संविधान को बचाने का चुनाव है: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

पीएम नरेंद्र मोदी देश का सबसे झूठा पीएम: तेजस्वी

इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो प्रति वर्ष एक करोड़ बेरोजगार युवा को मिलेगी नोकरी: तेजस्वीअररिया, 02 मई (के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, पूर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को पलासी डाकबंगला मैदान रानीगंज में चुनावी सभा में इंडी गठबन्धन के प्रत्याशी शाहनवाज आलम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव आम चुनाव नहीं है, बल्कि यह चुनाव लोकतंत्र व संविधान को बचाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश, गरीबी व महंगाई का दंश झेल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता की कोई फिकर नहीं है। उन्होंने अपने पीछले दोनों चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी खत्म करने व सबों के खाते में 15 – 15 लाख रुपये देने की बात कही थी, जो आज तक पूरा नहीं हो पाया। उन्होंने प्रधानमंत्री को देश का सबसे झूठा व्यक्ति करार दिया। उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने, बिहार को स्पेशल पैकेज देने का वादा भी पूरा नहीं किया।

पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युवाओं, किसानों व देश की आमजनता के साथ धोखा देने का आरोप लगाया। वह केवल देश में जात – पांत, मंदिर – मस्जिद में बांटकर शासन करना चाहता है। वह बाबा साहेब के संविधान को नष्ट कर तानाशाही चलाना चाहता है। उन्होंने कहा कि राजद की सरकार में उन्होंने मात्र सत्रह माह में पांच लाख लोगों को नौकरी देने का कार्य किया।

उन्होंने कहा कि अगर देश में इंडी गठबन्धन की सरकार बनती है, तो प्रतिवर्ष एक करोड़ युवाओं को नौकरी, हर गरीब बहन को प्रतिवर्ष एक लाख रुपये, पांच सौ रुपये में गैस देने व दो सौ युनिट बिजली मुफ्त में देने का वादा किया। इससे पूर्व बीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव आजादी की लड़ाई से कम नहीं है।

देश में बाबा साहब के संविधान को बदलने की साजिश की जा रही है। हिटलर की तरह शासन चलाना चाह रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पर उनके चार विधायकों को खरीदने का भी आरोप लगाया। साथ ही उनको प्राप्त वाई पल्स सुरक्षा भी छीनने की बात कही।

इस अवसर पर वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश शाहनी, इंडिया गठबंधन प्रत्याशी शाहनवाज आलम, शक्ति सिंह यादव, अरुण यादव, मनीष यादव, जगदीश झा गुड्डू, मिलन सिंह, मोहतसीम आलम, विक्रम यादव, रणधीर यादव, अभिषेक आनंद, हेम नारायण यादव, रूबी शोएब, योगेंद्र मोहन विश्वाश, मो. आदिल, मो. रागिब, विनोद ऋषिदेव, अमर यादव, मो. ताहिर, हजरत अजहर उद्दीन, मिथिलेश कुमार यादव, कमाले हक मंच संचालन जगदीश झा उर्फ गुड्डू ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!