District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर 5 फरवरी से होगा आयोजित

मिशन परिवार विकास अभियान कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, 11 फरवरी तक चलेगा दम्पति सम्पर्क सप्ताह, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, विकास मित्र, परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा में निभाएंगे अहम भूमिका

किशनगंज, 23 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर जिले में 05 से 24 फरवरी तक मिशन परिवार विकास अभियान आयोजित किया जायेगा। इसके तहत 5 से 11 फरवरी तक दंपती संपर्क सप्ताह तथा 14 से 24 फरवरी तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा। इसको लेकर अपर निर्देशक सुहर्ष भगत ने पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया है की पूर्वी चम्पारण जिले मे जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना के साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना है, साथ ही योग्य दम्पतियों को इच्छित सेवा प्रदान करना है। इस सम्बन्ध मे जिला स्वस्थ्य समिति के डीपीएम डा. मुनाजिम ने बताया की मिशन परिवार विकास अभियान के दौरान परिवार नियोजन सेवाओं के तहत् प्रदान की जाने वाली सेवा यथा- बंध्याकरण, नसबंदी, कॉपर-टी एवं गर्भनिरोधक सूई (MPA) की सेवा प्रदान करने पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाना है।इस सम्बन्ध मे अनुमण्डलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्रा० स्वा० केन्द्र के प्रभारियों को सहयोग करने हेतु जिला स्तर से आवश्यक निर्देश दिया जा रहा है।उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिए एएनएम को गर्भनिराधक साधन एवं अंतरा पर सिविल सर्जन कार्यालय स्थित सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डा. कौशल किशोर ने कहा की मिशन परिवार विकास अभियान में आंगनबाड़ी सेविका, दंपती संपर्क पखवाड़े के दौरान आमजन में जागरूकता लाने के लिए मुख्य भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बताया की आशा अपने कार्य क्षेत्र में लोगों को सही उम्र में शादी एवं 2 साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में कम से कम 3 साल का अंतराल एवं प्रसव के बाद या गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों पर जोर देंगी। वही परिवार नियोजन सेवा सप्ताह के दौरान प्रथम रेफरल इकाइयों में नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आईसीडीएस, जीविका सहित अन्य विभाग सहयोग करेंगे.आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, विकास मित्र को अपने-अपने क्षेत्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम के संबंध में प्रचारित करने एवं इच्छुक लाभार्थियों को आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित होने वाली आरोग्य दिवस अथवा आशा के माध्यम से कॉपर टी, गर्भनिरोधक सुई एमपीए (अंतर) एवं गर्भनिरोधक गोली, कंडोम की सेवा उपलब्ध कराने तथा महिला बंध्याकरण पुरुष नसबंदी हेतु उत्प्रेरित कर संबंधित सरकारी स्वास्थ्य संस्थान पर लाने के लिए निर्देशित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीपीसी विश्वजीत कुमार ने बताया की जन जागरूकता के साथ मिशन परिवार विकास अभियान का आयोजन जिले के सभी अस्पताल एवं स्वास्थ्य संस्थानों में आयोजित किया जायेगा। अभियान विभिन्न चरणों में संपादित होगा। उन्होंने बताया की महिला बंध्याकरण के लिए 300 रुपए एवं पुरुष नसबंदी पर 400 रुपए प्रति लाभार्थी का प्रोत्साहन राशि संबंधित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से देय होगा।पीएसआई के जिला प्रतिनिधि अमित कुमार ने बताया की अभियान की शुरुआत के पूर्व कार्य योजना तैयार की जायेगी। इसके बाद दंपती संपर्क सप्ताह, परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा, परिवार नियोजन दिवस का आयोजन किया जायेगा।जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन कर मिशन परिवार विकास अभियान के दौरान इच्छुक तथा योग्य दंपतियों को परिवार कल्याण के अस्थाई एवं स्थाई उपाय अपनाने के लिए उत्प्रेरित किया जायेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी एएनएम तथा आशा को पखवाड़ा संबंधित जानकारी दी जायेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!