किशनगंज : केवल सच संपादक की पत्नी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
पिछले 20 साल से सामाजिक कार्य एवं पत्रकारों को हौसला बढ़ाने का कार्य सुषमा मिश्रा ने किया है और विभिन्न क्षेत्रों के कार्ययोगियो को विभिन्न अवसरों पर सम्मानित किया है। सैकड़ो आईएएस, आईपीएस और डाक्टर, इंजीनियर एवं सामाजिक कार्य करने वालों का मनोबल बढ़ाया है
किशनगंज, 04 अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, केवल हिंदी मासिक पत्रिका एवं केवल सच टाइम्स के चीफ (संपादक) बृजेश मिश्रा की धर्म पत्नी व श्रुति कम्युनिकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन सुषमा मिश्रा का 30 मार्च को दिल्ली में असामयिक निधन से साहित्यकार और पत्रकारों ने गहरा दुःख जताते हुए श्रद्धांजलि दी। लोगों ने कहा कि इस घड़ी में भगवान उन्हें धीरज रखने की शक्ति प्रदान करें। शोक व्यक्त करते हुए पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह, फरीद अहमद ने कहा कि केवल सच चीफ ब्रजेश मिश्रा की धर्मपत्नी सुषमा मिश्रा सामाजिक साहित्यिक कार्यों में आगे बढ़ाने में अपार सहयोग किया था। पिछले 20 साल से सामाजिक कार्य एवं पत्रकारों को हौसला बढ़ाने का कार्य सुषमा मिश्रा ने किया है और विभिन्न क्षेत्रों के कार्ययोगियो को विभिन्न अवसरों पर सम्मानित किया है। सैकड़ो आईएएस, आईपीएस और डाक्टर, इंजीनियर एवं सामाजिक कार्य करने वालों का मनोबल बढ़ाया है। सुषमा मिश्रा पिछले कुछ दिनो से अस्वस्थ चल रहीं थी। उनका इलाज दिल्ली के नीजि अस्पताल मे चल रहा था। 30 मार्च सुबह उन्होने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार 31 मार्च को पटना के गंगा गुलबीघाट पर किया गया। पत्रकार संघर्ष के संगिनी तौर पर साथ निभाने वाली केवल सच चीफ के पत्नी सुषमा मिश्रा के अचानक जाने पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, अररिया जिले के विभिन्न पत्रकार संगठनों द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गई है। वहीं श्रद्धाजंलि देने वालों में दिनेश मिश्र, संजय पाठक, शौर्य मिश्र, श्रुति मिश्र, पत्रकार राजेन्द्र पाठक, अमरेन्द्र कुमार मिश्र, उमेश कुमार मिश्र, सुनिल कुमार मिश्र, कौशल कुमार मिश्र, अरबिन्द कुमार मिश्र, चन्द्र किशोर मिश्र, कृष्ण गोपाल मिश्र, भगवान पाण्डेय, कौशलेंद्र मिश्र, उपेंद्र नारायण पाण्डेय, गुप्तेश्वर पाठक, शशि कान्त पाठक, धर्मेन्द्र सिंह, फरीद अहमद, त्रिलोकी नाथ प्रसाद, अमित कुमार गुड्डू, अब्दुल कय्यूम, सोनू यादव, मिथिलेश कुमार, मनीष कमलिया सहित सैंकडो लोग शामिल थे।