District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को किया गया सम्मानित

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशानुसार प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के द्वारा वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया गया है। साथ ही साथ भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश पत्र भी उन्हें दिया गया

किशनगंज, 01 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, 01अक्टूबर, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 80 प्लस आयु के मतदाताओं तथा 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को समाहरणालय सभागार में प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, अनुज कुमार के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशानुसार प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के द्वारा वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया गया है। साथ ही साथ भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश पत्र भी उन्हें दिया गया। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सम्मान कार्यक्रम में वरिष्ठ मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि न सिर्फ लोकतंत्र को सशक्त बनाने उसकी नींव मजबूत करने में बल्कि बेहतर समाज के निर्माण में भी सीनियर सिटीजन का महत्वपूर्ण योगदान है। कहा कि आज के दौर में सीनियर सिटीजंस से भावनात्मक लगाव बनाए रखने की जरूरत है जिससे की सामाजिक समस्या और एकरूपता कायम रहे। सोशल मीडिया और वैश्वीकरण के बदलते दौर में हम आज प्रतिस्पर्धा के दौर में जी रहे हैं पर प्राथमिकता के साथ हमें अपने बुजुर्ग माता-पिता, दादा दादी, नाना नानी से भी आत्मीय और भौतिक संपर्क बनाए रखने की जरूरत है। मौके पर अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!