किशनगंज : विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल, जिला इकाई द्वारा हितचिंतक अभियान का किया शुभारंभ।

जिले मे 10 हजार नए सदस्यों बनाने का रखा गया लक्ष्य।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, रविवार को धर्मगंज रेलवे गुमटी के समीप विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल, जिला इकाई किशनगंज द्वारा हितचिंतक अभियान का शुभारंभ जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी के अध्यक्षता मे किया गया।
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से कटिहार विभाग के विभाग संगठन मंत्री गोपाल जी उपस्थित हुए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किशनगंज जिले के विभिन्न इकाइयों मे विश्व हिंदू परिषद द्वारा हिचिंतक बनाने का लक्ष्य सुनिश्चित किया गया है। विहिप जिलाध्यक्ष मनोज गट्टानी ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के माध्यम से जिले भर मे 10000 हितचिंतक बनाने का लक्ष्य रखा गया है। किशनगंज नगर मे हितचिंतक अभियान का प्रमुख नगर संयोजक बजरंगदल राकेश कामती व नगर सह संयोजक राहुल कुमार सन्नी को बनाया गया, कोचाधामन का प्रमुख कृष्णकांत राय को बनाया गया,
वहीं पूरे जिले के हित चिंतक अभियान का प्रमुख बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक सुनील कुमार तिवारी को बनाया गया है। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला मंत्री अमित त्रिपाठी, अनिकेत मिश्रा, सन्नी कुमार, विक्रम कुमार, एंजेल कुमार, बादल सिंह आदि वीर बजरंगी उपस्थित थे।