किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : वीर शिवाजी सेना ने एसएसबी जवानों के साथ मनाया रक्षाबंधन

किशनगंज,08अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शुक्रवार को फरिंगगोला स्थित एसएसबी 12वीं बटालियन कैंप में वीर शिवाजी सेना की बहनों ने जवानों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की। कमांडेंट बरजीत सिंह की अगुवाई में वाहिनी मुख्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बहनों ने जवानों को घर से दूर रहकर भी अपनेपन का अहसास कराया।कमांडेंट बरजीत सिंह ने कहा कि हर साल वीर शिवाजी सेना की बहनें रक्षाबंधन पर आती हैं, जिससे हमें अपने परिवार की कमी महसूस नहीं होती। हम सभी जवान बहनों को देश की सुरक्षा का वचन देते हैं।वीर शिवाजी सेना के अध्यक्ष सुमित साहा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों को बहन की कमी महसूस न होने देना और उनके प्रति सम्मान प्रकट करना है। इस दौरान संगठन की महिला सदस्य अनुराधा, रूबी, कुमकुम, लखी समेत दर्जनों महिलाएं तथा संगठन मंत्री इंद्रजीत कुमार, विनोद कुमार, डीकेश कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!