ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : वीसी ने मारवाड़ी कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू करने का दिया आश्वासन

नैक से मान्यता लेने के लिए दी जरूरी हिदायत।

  • कुलपति प्रो. (डॉ.) आर.एन. यादव ने किया मारवाड़ी कॉलेज का औचक निरीक्षण।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के शिक्षाविद कुलपति प्रो. (डॉ.) आर.एन. यादव ने बुधवार को स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज का औचक निरीक्षण किया और नैक से मान्यता लेने हेतु व्यापक स्तर पर तैयारी करने की हिदायत दी। उन्होंने मारवाड़ी कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू करने का आश्वासन दिया। कुलपति सांय ठीक 4 बजे पहुँचे थे। उन्होंने सीधे प्रधानाचार्य कक्ष में प्रवेश किया। यहां प्रधानाचार्य प्रो.यू.सी.यादव ने उनका स्वागत किया। कॉलेज में सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे। उन्होंने क्लास और छात्रों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की और नियमित रूप से वर्ग संचालन करने की कड़ी हिदायत दी। वीसी ने कहा कि वे चाहते हैं कि सभी जिलों के प्रमुख कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई हो। उन्होंने पीजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए प्रिंसिपल को प्रस्ताव भेजने के लिए कहा। कुलपति ने बारी-बारी सभी शिक्षकों का परिचय प्राप्त किया। उन्होंने अतिथि शिक्षकों को नए सत्र के लिए शीघ्र नवीकरण करने का आश्वासन दिया। अतिथि शिक्षकों ने इस पर अपनी खुशी जाहिर की और आभार व्यक्त किया। इसके बाद कुलपति प्रो. यादव ने लाइब्रेरी का विशेष रूप से निरीक्षण किया और नैक के मद्देनजर ई लाइब्रेरी तैयार करने के लिए ऑटोमोशेन करने को कहा। पूरे कॉलेज भवन और परिसर का मुआयना करने के बाद उन्होंने भवन का रंग-रोगन करने और परिसर को स्वच्छ रखने के लिए खास तौर पर हिदायत दी। कुलपति के समक्ष अनुकम्पा पर बहाल कर्मी कृष्णा झा व रविकांत गुंजन ने वेतन भुगतान के संबंध में अपनी बात रखी तो वीसी ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि विवि ने समायोजन कर दिया है और इस संबंध में राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों से वे मिले हैं। सरकार से राशि मिलते ही भुगतान कर दिया जाएगा। शिक्षकेतर कर्मी राजकुमार ने प्रोन्नति के लिए अनुरोध किया तो, कुलपति ने कहा कि धीरे-धीरे सभी की समस्याओं का निदान किया जाएगा। शिक्षकों ने लंबित वेतनान्तर राशि के भुगतान की मांग रखी तो वीसी ने उन्हें भी शीघ्र भुगतान के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान प्रो. के.डी. पोद्दार, डॉ. गुलरेज़ रोशन रहमान, डॉ. सजल प्रसाद, एसोसिएट प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह, कुमार साकेत, डॉ. देवाशीष डांगर, राजेश कुमार, डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. सरताज सुब्हानी (सभी नियमित असिस्टेंट प्रोफेसर) सहित अतिथि शिक्षक डॉ. जमादार राय, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. श्रीकांत कर्मकार, डॉ. फरहत आमेज़ एवं अवधेश मुखिया, प्रधान लिपिक प्रबीर कुमार सिन्हा, रविकांत गुंजन, राजकुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!