ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : टीकाकरण लोगों की जागरूकता से ही संभव, हिट एप की मदद से होमआइसोलेशन के मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधा सदर अस्पताल में है उपलब्ध-सिविल सर्जन

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में संक्रमण तीव्र गति से बढ़ रहा है। साथ ही प्रत्येक दिन काफी लोग संक्रमण से ठीक भी हो रहे हैं। शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि यह टीकाकरण एवं लोगों की जागरूकता से ही संभव हो पाया है। कोरोना संक्रमण से लोगों के बचाव को लेकर लगाए जा रहे कोविड-19 के टीके को लेकर अभी भी लोगों के मन में थोड़ी बहुत असमंजस की स्थिति देखी जा सकती है। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि उनके यहां तो पहले से ही कोरोना मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज चल रहा है। हां, हिट एप से ट्रैकिंग के बाद यह सुविधा जरूर मिली है कि मरीजों के बारे में लगातार अपडेट मिल जा रहा है। इससे यह फायदा हो रहा है कि अगर जरा सी मरीजों की हालत बिगड़ती है तो उसे तत्काल इलाज की सुविधा मुहैया करा दी जाती है। इससे मरीजों को भी सहूलियत मिली है और स्वास्थ्यकर्मियों को भी। सिविल सर्जन ने बताया कि हिट एप के जरिये मरीजों की ट्रैकिंग कर ऑक्सीजन लेवल मापा जाता है। अगर ऑक्सीजन का लेवल 94 से कम रहता है तो उसे भर्ती होने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा मरीजों के स्वास्थ्य की स्थिति का आकलन कर उसे हिट एप पर अपलोड किया जाता है। जिस पर जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक की नजर रहती है। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अभी तक 8.98 लाख व्यक्ति को प्रथम डोज एवं 6.25 लाख व्यक्ति को दूसरी डोज दी जा चुकी है। जिले में 15+ के सभी आयुवर्ग का टीकाकरण जारी है। अभी तक जिले के 4251 स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर तथा 60 + के व्यक्तिओ को प्रीकोषण डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि जिले के स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर तथा 60 + के व्यक्ति को प्रिकोषण डोज लेने के लिए सन्देश भेजा जा रहा है वे लोग ससमय डोज लेकर रोग प्रतिरोधक क्षमता को अवश्य बढ़ाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button