किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : दो-दिवसीय गर्ल्स ओपन शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ

किशनगंज, 09 मई (हि.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में स्थानीय बोर्जेस जांच घर व अल्ट्रासाउंड, राठौर ट्रेडर्स, दिल्ली पब्लिक स्कूल, लाइटहाउस, मारवाड़ी युवा मंच, अमन ड्रीम होम प्राइवेट लिमिटेड, टॉपलाइन, मेसर्स हैलो फ्रेंड्स, हसन ब्रदर्स, संघ के उपाध्यक्ष मो० कलीमुद्दीन, रिंकी झा, रूपेश कुमार झा एवं पूर्णियां के सामाजिक कार्यकर्ता मिहिर प्रकाश के सहयोग से इंडोर स्टेडियम डुमरिया में चल रहे 23वीं नि:शुल्क वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता के चौथे दिन मंगलवार को दो दिवसीय गर्ल्स ओपन शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ किया गया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने सूचित किया कि इस दिन अपने जिले के विभिन्न विद्यालयों से दो दर्जन से अधिक महिला खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। ताजा समाचार मिलने तक श्रेया दास, कुमारी जिया, दीया दत्ता, अनोखी सिंह, ज्योति कुमारी, सोफिया परवीन एवं सानिया परवीन 2 अंक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं। वहीं संपूर्णा दास, फारिहा एम वंसारी, धान्वी कर्मकार, पलचीन जैन, तराशा कुमारी, दृष्टि दिया प्रामाणिक, शिफा खातून, लिशा साह, अन्वेषा बनर्जी, मुक्ता केसरी, दिव्यांशा रंजन एवं मलाला परवीन 1 अंक पर हैं। रोजी परवीन, आकृति गुप्ता, अनुराधा शर्मा, श्रुति शर्मा, समृद्धि त्रिपाठी, रिया केसरी एवं साक्षी वर्मा का खाता खुलना अभी शेष रह गया है। आज अंतिम परिणाम की घोषणा होगी तथा विजेताओं को आगामी रविवार के दिन पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर संघ के आजीवन सदस्य विशाल जैन मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button