किशनगंज : दो-दिवसीय निःशुल्क बोर्जेस इनामी शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ
खेल के माध्यम से आपसी भाईचारा भी मजबूत होता है, जो एक स्वस्थ समाज के लिए परम आवश्यक है
किशनगंज, 11 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस क्रॉप्स द्वारा खगड़ा स्थित खेल भवन-सह-व्यायाम शाला में मंगलवार से दो-दिवसीय निःशुल्क बोर्जेस ओपन एवं एज-ग्रुप इनामी शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ किया गया जिसका समापन बुधवार को होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन इस प्रतियोगिता के प्रायोजक सुभाष पल्ली स्थित बोर्जेस डायग्नोस्टिक सेंटर एण्ड अल्ट्रासाउंड के स्वामी तथा संघ के उपाध्यक्ष डा. अशोक प्रसाद ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु शतरंज एक बेहतरीन खेल है अतः इसे सभी सक्षम पक्षों के द्वारा बढ़ावा दिया जाना चाहिए। खेल के माध्यम से आपसी भाईचारा भी मजबूत होता है, जो एक स्वस्थ समाज के लिए परम आवश्यक है। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि कुल 3100/-रुपए की इस निःशुल्क इनामी शतरंज प्रतियोगिता में पूर्व बिहार चैंपियन आशुतोष कुमार सहित 58 बालक-बालिका खिलाड़ीगण आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता को अंडर-7, अंडर-12 एवं ओपन विभाग में संपन्न करवाया जा रहा है। दो राउंड की समाप्ति के पश्चात आशुतोष कुमार (1851), दिव्यांशु कुमार सिंह (1813), रोहन कुमार (1692), रूद्र तिवारी (1683), उत्तम कुमार (1621), अनंत मित्तल (1611), आयुष कुमार (1558) रित्विक मजूमदार (1537), मो. अमानुल्लाह (1533), अंशुमन राज (1510), सुरोनय दास (1486) अंकुश बेन, अंश साहा एवं शिफा खातून संयुक्त रूप से 2-2 अंकों के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं।