ताजा खबरराजनीति

*PK का दिलीप जायसवाल पर पलटवार, कहा- मैंने उनके आकाओं को सोशल मीडिया सिखाया है, वे हमारी जांच करवा लें, आरोप साबित हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा, लेकिन सीमांचल के जिस मेडिकल कॉलेज पर उन्होंने कब्जा किया है, उसकी भी जांच होनी चाहिए*

श्रुति मिश्रा /गोपालगंज।* जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत लगातार अलग-अलग जिलों और प्रखंडों में लोगों से संवाद कर रहे हैं और स्थानीय पत्रकारों से भी बात कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने गोपालगंज के बैकुंठपुर और मांझा प्रखंड में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया।

बैकुंठपुर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल द्वारा जन सुराज और प्रशांत किशोर पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि इनके आकाओं और नेताओं को हमने ही सोशल मीडिया सिखाया है। इन्हें सोशल मीडिया का कोई ज्ञान नहीं है। और ये जो आरोप लगा रहे हैं वो इनकी अपनी मूर्खता को दर्शाता है क्योंकि जिस फेसबुक ग्रुप की बात ये कर रहे हैं उसे भाजपा के दो लोग 2016 से चला रहे हैं और ग्रुप में कोई भी पोस्ट कर सकता है। बिहार और दिल्ली में इनकी सरकार है इसलिए जांच करानी है तो करवा लीजिए। उन्होंने दिलीप जायसवाल को चुनौती दी कि अगर उनके आरोप सही साबित हुए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा लेकिन अगर दिलीप जायसवाल के आरोप गलत साबित हुए तो उन्हें बिहार के युवाओं से माफी मांगनी पड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये सिर्फ कॉलेज हड़पना जानते हैं। इन्होंने सीमांचल में अल्पसंख्यकों के एक मेडिकल कॉलेज को हड़प लिया है जिसकी जांच होनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!