किशनगंज : परिवहन विभाग को मुंह चिढ़ाता ओवरलोड वाहन

किशनगंज,08अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज-बहादुरगंज मार्ग पर ओवरलोड वाहनों का परिचालन थमने का नाम नहीं ले रहा है। परिवहन विभाग की कार्रवाई के बावजूद, इन वाहनों का चलना लगातार जारी है, जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है। यह स्थिति विभाग की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगा रही है और इसे महज खानापूर्ति साबित हो रही है।
सूत्रों के मुताबिक, ओवरलोड वाहनों के इस धड़ल्ले से परिचालन के पीछे इंट्री माफियाओं का हाथ बताया जा रहा है। ये माफिया अलग-अलग कोडवर्ड्स का इस्तेमाल करके वाहनों को पास करवा रहे हैं। गलगलिया से लेकर बहादुरगंज तक कई जगहों पर इनके गुर्गे सक्रिय हैं, जो इन वाहनों को बिना रोक-टोक निकलने में मदद कर रहे हैं। 8 अगस्त को सुबह करीब 10:30 बजे भी दर्जनों ओवरलोड डंपर इस एनएच 327 ई ठाकुरगंज बहादुरगंज मार्ग पर चलते दिखे।
ओवरलोड वाहनों से न सिर्फ सड़कों को नुकसान पहुंचता है, बल्कि सरकार को भी राजस्व का भारी नुकसान होता है। अगर समय रहते इस पर लगाम नहीं लगाई गई तो जिले में इंट्री माफियाओं का बोलबाला और बढ़ जाएगा।
सवाल यह उठता है कि आखिर किसके इशारे पर यह सब हो रहा है? परिवहन विभाग की कार्रवाई क्यों बेअसर साबित हो रही है? यह अब एक उच्च स्तरीय जांच का विषय बन गया है। इस गंभीर समस्या को रोकने के लिए सख्त और प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है ताकि सरकारी राजस्व की चोरी और सड़कों का नुकसान रोका जा सके।