District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न

निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता व सुचारू संचालन पर विशेष जोर

किशनगंज,27अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित महानन्दा सभागार में बुधवार को सेक्टर पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण की अध्यक्षता जिला भू-अर्जन पदाधिकारी-सह-वरीय प्रभारी प्रशिक्षण कोषांग संदीप कुमार ने की।प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे 1950 वोटर हेल्पलाइन, भेद्यता मानचित्रण (Vulnerability Mapping), क्रिटिकल बूथ की पहचान, फोर्स की तैनाती, डाक मतपत्र (Postal Ballot), Assured Minimum Facilities (AMF), EVM संचालन, फॉर्म भरने की प्रक्रिया, निगरानी कैमरा लगाने सहित कई विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।सेक्टर पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि मतदान शुरू होने के 90 मिनट पूर्व मॉक पोल कराया जाना अनिवार्य है। यदि किसी कारणवश मतदान प्रारंभ होने में 2 घंटे की देरी होती है अथवा EVM उसी समयावधि में दुरुस्त नहीं हो पाता, तो उस केंद्र का मतदान निरस्त माना जाएगा।

प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि सभी बूथों पर दो निगरानी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनका स्थान चयन सेक्टर पदाधिकारी अपने विवेक से करेंगे। सोशल मीडिया पर निर्वाचन संबंधी कोई भी फोटो या पोस्ट डालने पर प्रतिबंध रहेगा, जिसकी अवहेलना पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

VTR (Vulnerability Tracking Report) तैयार करने और स्थानीय लोगों से संवाद के माध्यम से संभावित समस्याओं की पहचान एवं समाधान हेतु तत्परता बरतने के निर्देश भी दिए गए।

सभी सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान के पूर्व, मतदान दिवस तथा मतदान उपरांत तटस्थता बनाए रखने, लगातार क्षेत्रीय भ्रमण, और निर्वाचन पदाधिकारियों को समुचित सूचना देने की जिम्मेदारी सौंपी गई।इस प्रशिक्षण के माध्यम से जिला प्रशासन ने निर्वाचन कार्य को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!