अपराधताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : जमकर हुई दिनभर बारिश, गलियों में पानी लबालब।

किशनगंज/सुमितराज यादव, ठाकुरगंज शुक्रवार को जमकर इलाके में दिनभर बारिश हुई।जिले में आंधी-पानी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।हर एक-दो दिनों के अन्तराल पर आंधी व वर्षा हो रहा है।मौसम के मिजाज में आये बदलाव से बीते दिनों आंधी के साथ जमकर वर्षा हुई।वहीं गुरुवार को भी दिनभर मौसम खराब ही रहा। दिन में दो बार रूक-रूक वर्षा हुई।शुक्रवार को दिनभर हुई वर्षा से चारों ओर पानी पानी हो गया।जमकर हुई वर्षा से एक और जहां विभिन्न पथों और गलियों में जल जमाव एवं कीचड़ उत्पन्न हो जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं दुसरी ओर खेत में पानी लग जाने से किसानों को खरीफ फसल करने के लिए खेतों को तैयार करने में परेशानी हो रही है।मकई के पैदा करने किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।शुक्रवार को वर्षा से चारों ओर पानी-पानी हो गया।साथ ही किसानों को खरीफ फसलों की तैयारी करने में परेशानी हो रही है।इधर जमकर हुई वर्षा से ठाकुरगंज नगर सहित विभिन्न पंचायत के गलियारों में जलजमाव एवं कीचड़ उत्पन्न हो गया है।ठाकुरगंज नगर के कॉलेज रोड में नाली के बहाव में बाधा आने से जलजमाव के कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

नहीं बनी है बारिश आने के पूर्व नाली साफ करने की योजना:

यू तो नगर पंचायत ठाकुरगंज के द्वारा लगातार नालियों की सफाई कराई जाती है।लेकिन, बड़ी नालियों का नगर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पाने का परिणाम है कि नालियों का पानी ऊपर बहती हैं।नगर पंचायत ठाकुरगंज बरसात आने के पूर्व की कोई योजना बना पाने विफल दिख रही है।कार्यपालक पदाधिकारी नप मो. अतिर्रह्मान द्वारा इस सम्बंध में कोई सूचना नहीं मिल पाई है।इसके अलावा गलगलिया-अररिया नेशनल हाईवे पथों में भी जल जमाव तथा कीचड़ उत्पन्न हो गया है।नगर के कई वार्ड में कच्ची सड़क और नीचा भाग रहने के कारण जलजमाव एवं कीचड़ उत्पन्न हो गया है। ओवरब्रिज हाइवे पेट्रोल पंप के समीप निर्माण कार्य होने के कारण कई जगहों पर कच्ची सड़क की है।जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।ट्रकों को वन लेन होकर गुजरने के कारण घन्टो जाम लगी रहती हैं।मौसम के मिजाज में लगातार हो रहा बदलाव लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।प्राय: हर एक दो दिनों पर हो रही वर्षा ने तो लोगों को परेशान करके रख ही दिया है।विभागीय जानकरों का मानना है कि लॉक डाउन के कारण इनदिनों प्रदूषण कम हुआ है।जिससे प्रर्यावरण भी साफ हुआ है।आसमान काफी साफ हुआ है।पर्यावरण साफ होने से हल्का गर्मी बढ़ते ही आसमान में बादल छा जा रहे है तथा वर्षा होने लग रहा है।साथ ही गैस नीचे आ गया है तथा नमी जम गया है। जिसका भी असर दिख रखा रहा है।स्थानीय लोगों की मांग नालियों की सफाई को लेकर उठने लगी हैं।नगर पंचायत के नवनिर्वाचित हुए मुख्य पार्षद प्रमोद राज चौधरी से लोगों ने उम्मीद लगाने लगीं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button