अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : 115 किलो गांजा के साथ उत्पाद विभाग की टीम ने 02 तस्कर को किशनगंज बहादुरगंज पथ स्थित भेड़ियाडांगी डाइवर्सन के पास से किया गिरफ्तार..

बंगाल से गांजा लेकर बिहार के पूर्णिया जिले में खपाने की थी योजना।

उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पे 115 किलोग्राम गाजा के साथ दो तस्कर को लिया हिरासत में, विभाग ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत दोनों तस्कर पर मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, किशनगंज-उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पे दो तस्कर को लिया हिरासत में, 115 किलो गांजा के साथ तस्कर को किशनगंज बहादुरगंज पथ स्थित भेड़ियाडांगी डाइवर्सन के पास से किया गिरफ्तार, उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने बताया कि पिकअप वैन में बॉक्स बनाकर पूर्णिया ले जाया जा रहा था, विभाग ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत दोनों तस्कर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना थी कि बंगाल से एक WB 07A 7111 नंबर की गाड़ी से बंगाल से गांजा लेकर बिहार के पूर्णिया जिले में खपाने की योजना है, जिसके बाद से उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने एक स्पेशल टीम गठित की।जिसमें एसआई संजय कुमार, एएसआई राम विनय सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।ये स्पेशल टीम पिछले 2 दिनों से किशनगंज बहादुरगंज पथ पर गस्त लगा रहे थे।जिसके बाद आज अहले सुबह ये पिकअप वैन किशनगंज बहादुरगंज पथ स्थित भेडियादांगी डायवर्सन के पास उत्पाद विभाग ने गांजा के साथ 2 तस्कर को गिरफ्तार किया।गांजा पिकअप वैन में बने एक बॉक्स के अंदर छिपाकर पूर्णिया ले जाया जा रहा था।गांजे की मात्रा लगभग 115 किलोग्राम बताई जा रही है।जिसकी कीमत ढाई लाख से अधिक है।वही बंगाल और नेपाल की सीमा से सटे होने के कारण तस्कर शराब की छोटी छोटी खेप पार कराने में सफल हो जाता है।हालांकि पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम चेकिग के दौरान इन्हें गिरफ्तार करने में सफल हो जाती है।शुक्रवार को भी उत्पाद विभाग की टीम ने चेकिग के दौरान बंगाल से तस्करी कर अररिया ले जाये जा रहे शराब की खेप के साथ 03 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद टीम के सदस्यों ने भेरियाडांगी डायवर्सन के निकट किशनगंज की दिशा से आ रही एक ऑटो को रोका।ऑटो के रूकते ही सवार तीन लोग फरार होने लगे।जिसे पीछा कर टीम के सदस्यों ने दबोच लिया। तलाशी के दौरान ऑटो से चार पेटियों में भरे 36 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।पूछताछ के दौरान बैरगाछी अररिया निवासी मो. तालीब व मो. तबरेज सहित जोकीहाट निवासी अब्दुल कलाम ने बताया कि वे लोग शराब की खेप को बंगाल से तस्करी कर अररिया ले जा रहे थे।तीनों आरोपियों के विरुद्ध मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button