किशनगंज : लगातार बारिश से बढ़ने लगा नदियों का जलस्तर, नदी कटाव से त्रस्त है तालबारी गांव।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, 4 जुलाई तीन दिनों से आसमान में काले बादल छाए रहने के साथ लगातार हो रही बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। शहर से लेकर गांव तक लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त होना शुरू हो गया है। बारिश के कारण नदियों का जलस्तर भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। बढ़ते जलस्तर की सूचना मिलने से लोगों के मन मस्तिष्क में 2017 में आए जैसा बाढ़ का खतरा का भय सताने लगा है। जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे बसे गांवों के लोगों के रात की नींद गायब हो गई है। कई स्थानों पर कटाव निरोधी कार्य पूरे नहीं किए गए हैं। इस वजह से बाढ़ की आशंका को देखते हुए अपने लिए सुरक्षित स्थानों की तलाश करने में लग गए हैं। ग्रामीणों ने पूर्व विधायक से कटाव निरोधी कार्य कराए जाने की मांग की। वही अमौर विधानसभा क्षेत्र के तालबारी कनकई नदी का कटाव होने से त्रस्त है तालबारी गांव। जानकारी देते हुए पूर्व विधायक ने बताया कि तालबाड़ी कनकई नदी का कटाव हो रहा है ग्रामीणों ने सूचना दिया है कि डहवाबारी पंचायत के तालबारी में कनकई नदी से हो रहे कटाव के कारण मुख्यमंत्री सड़क, प्रधानमंत्री सड़क, पक्का कच्चा मकान, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र नदी में विलीन हो रहा है। साथ ही बिजली व्यवस्था भी चरमराई हुई है। श्री आलम के द्वारा तुरन्त ही कटाव स्थल पर पहुँच फोन पर फलड फाइटिंग के चेयरमैन गिरजानंद सिंह से बात कर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। पूर्व विधायक ने बताया कि माननीय जल संसाधन मंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री को स्थिति से अवगत कराया जाएगा। उक्त जानकारी लाइन मस्जिद स्तिथ अपने आवास पर कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने दी।