किशनगंज : टेढ़ागाछ पुलिस ने 304.200 एमएल नेपाली शराब के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार
पहली कार्रवाई मे बाइक की डिक्की से पुलिस ने 300 एमएल का 480 बोतल कुल 144 लीटर देशी शराब बरामद किया, वही दूसरी कार्रवाई मे जुट के बोरे में 300 एमएल का 534 बोतल कुल 160 लीटर 200 एमएल शराब बरामद किया गया

किशनगंज, 11 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, टेढ़ागाछ थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से 304.200 एमएल नेपाली शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई पुल चौक झुनकी के पास की गई। यहां पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर पहले से मौजूद थी।तभी एक बाइक तीव्र गति से आती दिखी। पुलिस को देख आरोपी युवक को बाइक छोड़ फरार हो गया। बाइक की डिक्की से पुलिस ने 300 एमएल का 480 बोतल कुल 144 लीटर देशी शराब बरामद किया।दूसरी कार्रवाई वैसा टोली से कुछ दूरी पर की गई।यहां दूसरे मोटरसाईकिल चालक को पकड़ कर तलाशी ली गई। जिसमे जुट के बोरे में 300 एमएल का 534 बोतल कुल 160 लीटर 200 एमएल शराब बरामद किया गया। शराब के साथ बीबीगंज निवासी युवक रूदल सहनी को पकड़ा गया। युवक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि शराब मटियारी निवासी मिठु साह के पास लेकर जा रहे थे। इनकी निशानदेही पर मटियारी निवासी मिठू साह को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दो बाइक जब्त किया।टीम में टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष धनजी कुमार दल बल के साथ शामिल थे।