ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सुरोनोय, वर्धमान, रित्विक, प्रतीक व युवराज राष्ट्रीय शतरंज में शामिल

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में ऑल इंडिया चेस फेडरेशन चेन्नई द्वारा अपने देश के 10 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिका शतरंज खिलाड़ियों के बीच विगत सोमवार को एक ऑनलाइन राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अपने जिले के 5 खिलाड़ी शामिल हुए। उपरोक्त बात की जानकारी देते हुए जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने आगे कहा कि इन शामिल खिलाड़ियों में ऋत्विक मजूमदार, रंजीत मजूमदार व श्रीमती रोमी दास के पुत्र हैं तथा वे स्थानीय सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यार्थी हैं। उन्होंने विगत 10 जून को संपन्न कराए गए ऑनलाइन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 5वा स्थान प्राप्त किया था। वहीं संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास व श्रीमती सुनीता दत्ता दास के पुत्र तथा बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र सूरोनोय दास ने उक्त प्रतियोगिता में 7वां स्थान प्राप्त करने में सफलता पाई थी। डॉ. अतुल बैद व श्रीमती छवि रमन बैद के पुत्र तथा ईशा होम स्कूल कोयंबटूर के छात्र वर्धमान बैद उसमें 9वां स्थान प्राप्त किया था। इनके अलावे मनोज बिहानी व श्रीमती पूनम बिहानी के पुत्र तथा बाल मंदिर के छात्र प्रतिक बिहानी एवं लालू कुमार साह व श्रीमती रूही साह के पुत्र तथा बाल मंदिर के ही छात्र युवराज साह भी इस राष्ट्रीय स्तर की शतरंज प्रतियोगिता में शामिल है। इन खिलाड़ियों के कोच श्री कर्मकार ने जानकारी दी कि उनकी सेना को अब पूरे देश के कुल 929 सक्षम खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा करनी है। इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कारों से नवाजा जाएगा तथा उन्हें एशियन शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता अर्जित होगी। इस प्रतियोगिता में अपना-अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु शतरंज संघ परिवार से जुड़े दर्जनों लोगों ने उन्हें अपनी अपनी शुभकामनाएं प्रदान की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!