किशनगंजगिरफ्तारीतस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : सुखानी थाना पुलिस को बड़ी सफलता, 405 लीटर विदेशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज,24सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने को लेकर किशनगंज पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सुखानी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर 405 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है, साथ ही एक पिकअप वाहन तथा एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के निर्देशानुसार मादक पदार्थों के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत बुधवार को सुखानी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ठाकुरगंज की ओर से एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना की पुष्टि होते ही थानाध्यक्ष पु०अ०नि० रूबी कुमारी के नेतृत्व में NH-327E पर तातपौवा गांव के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

वाहन चेकिंग के दौरान एक उजला रंग का पिकअप (रजि. संख्या WB73H0158) को रोका गया। वाहन को थाना लाकर विधिवत तलाशी ली गई, जिसमें कुल 405 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। इसके साथ ही एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।

पुलिस ने मौके से एक तस्कर पंकज कुमार (उम्र 30 वर्ष), पिता- अशोक राम, निवासी- वार्ड नं. 6, पुषा थाना, जिला- समस्तीपुर को गिरफ्तार किया।

इस संबंध में सुखानी थाना में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बरामदगी:

  • विदेशी शराब – कुल 405 लीटर
  • उजला रंग का पिकअप वाहन (WB73H0158)
  • एक मोबाइल फोन

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारीगण:

  • पु०अ०नि० रूबी कुमारी, थानाध्यक्ष, सुखानी थाना
  • पु०अ०नि० विजय पासवान, सुखानी थाना
  • सिपाही रामअवतार यादव (सी/470), सशस्त्र बल
  • सिपाही अरुण कुमार (सी/467), सशस्त्र बल
  • गृह रक्षिका शीला देवी, सुखानी थाना

किशनगंज पुलिस आम जनता से अपील करती है कि शराब, तस्करी या किसी भी गैरकानूनी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समाज को नशामुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!