District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : नुक्कड़ नाटक दल को ADM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

स्वीप अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनाव 2024 हेतु मतदाता जागरूकता का भी संदेश दिया

किशनगंज, 16 मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज के द्वारा आपदा से बचाव हेतु जन जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक के दल को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया। साथ ही स्वीप अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनाव 2024 हेतु मतदाता जागरूकता का भी संदेश दिया। उल्लेखनीय है की बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (आपदा प्रबंधन विभाग) बिहार, पटना के दिशा निर्देश पर भूकंप से बचाव हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जिले के अत्यधिक आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जन जागरूकता हेतु नाटक का मंचन किया जाना है। इन दलों द्वारा भूकंप से बचाव के साथ-साथ कम मतदान वाले क्षेत्र क्षेत्रो में भी मतदाताओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। यह दल द्वारा विगत वर्षों में कम मतदान क्षेत्र तथा आपदा संवेदनशील क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जायेगा। नुक्कड़ नाटक का मंचन दल बाबा बैद्यनाथ चौधारा ट्रस्ट, सुपौल एवं बुद्धा विजडम वर्ल्ड सोसाइटी, पूर्णिया द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर अपर समाहर्ता के साथ जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण जहां, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी मो. मिन्हाजुद्दीन, डीसीएलआर शिवशंकर पासवान तथा अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!