किशनगंज : राज्य निर्वाचन आयुक्त, बिहार पटना ने पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के मद्देनजर राज्य के सभी DM के साथ VC के माध्यम से की समीक्षा बैठक।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने अन्य कई जिला सहित किशनगंज में पंचायत चुनाव से संबंधित कई बिंदुओं पर की गई तैयारियो की जानकारी प्राप्त की।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, राज्य निर्वाचन आयुक्त, बिहार, पटना के द्वारा पंचायत आम निर्वाचन, 2021 को माह अगस्त से अक्टूबर के मध्य करवाए जाने के मद्देनजर समीक्षा बैठक सभी जिलाधिकारी के साथ वीसी के माध्यम से की गई। इस बैठक में पंचायत निर्वाचन कराने की संभावना, ईवीएम के m2 मॉडल से निर्वाचन कराने, दो पदो पंच और सरपंच का चुनाव मत पेटिका से करवाने, मतपेटी संग्रहण, टैग किए गए जिला से ईवीएम मंगवाने की कार्य योजना, ईवीएम मैनेजमेंट, पोलिंग पर्सनेल मैनेजमेंट, पोलिंग पार्टी का पी 5 पर गठन करने, सिक्योरिटी पर्सनेल का असेसमेंट, चुनाव को 10 चरण में करवाने, अबतक की जिला में की गई तैयारियो की विस्तृत समीक्षा की गई। तत्संबंधी दिशानिर्देश सभी डीएम को दिए गए। बैठक में समीक्षा के क्रम में निर्वाचन आयुक्त ने अन्य कई जिला सहित किशनगंज में पंचायत चुनाव से संबंधित कई बिंदुओं पर की गई तैयारियो की जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा इस संबंध में आयोग को जानकारी दी गई। राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार पटना के द्वारा आगामी पंचायत चुनाव के आलोक में आयोग के द्वारा निर्गत दिशा निर्देश के आलोक में आवश्यक तैयारी पूर्ण करने का निर्देश सभी डीएम-सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) को दिया गया।