किशनगंज : एसएसबी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, एसएसबी 12वीं बटालियन के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान के तहत एक जागरूकता रैली निकाली गई। आम लोगों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा फहराने हेतु जागरूक करने के लिए पद यात्रा एवं झंडा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पद यात्रा को एसएसबी के मुख्यालय से आरंभ किया गया। जो शहर के प्रमुख स्थानों से होते हुए रेलवे स्टेशन, धर्मगंज, कैलटेक्स चौक, बाल मंदिर स्कूल से होते हुए बटालियन के मुख्यालय में पूरी की गई। इसी पद यात्रा के दौरान वाहिनी द्वारा जिले के आम लोगों को एवं रेलवे स्टेशन पर आने वाली कुछ ट्रेनों के यात्रियों के बीच 5000 से अधिक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर कमांडेंट 12वीं बटालियन के मुन्ना सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान जानकारी देते हुए बताया की देश ने आजादी के 75 साल को गौरव पूर्ण और प्रगतिपूर्ण ढंग से पूरा किया है।
इसलिए हमारे देश ने यह निर्णय लिया है कि हम लोग इस आजादी के अमृत महोत्सव को हर घर तिरंगा फहराकर हर्षोउल्लास के साथ मनायेगें तथा अधिक से अधिक पौधारोपण करके पर्यावरण को अच्छा बनायेगें। इस कार्यक्रम में वाहिनी के उप कमांडेण्ट फिलेम बसंता सिंह, उप कमांडेण्ट चौबा अंगोमचा, पदम सिंह मीना सहायक समादेष्ट (संचार), ओरियंटल पब्लिक स्कूल के शिक्षक अजय कुमार पाठक सहित बटालियन के जवान एवं स्कूल के बच्चें शामिल थे।