प्रमुख खबरें

*बिहार के ऊर्जा क्षेत्र को प्रधानमंत्री की सौगात, ₹6204.65 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार के ऊर्जा क्षेत्र को आज एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई जब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मधुबनी में 6204.65 करोड़ रुपए की विभिन्न विद्युत परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में बिहार को ‘रीवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम’ (आरडीएसएस) के तहत 5030.74 करोड़ रुपए की लागत से विद्युत वितरण प्रणाली को सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने की योजना शामिल है, जिससे राज्य में उपभोक्ताओं को अधिक गुणवत्तापूर्ण, सतत और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।

इसके अतिरिक्त, पूर्ववर्ती क्षेत्रों में 62 गांवों में आवासीय विद्युतीकरण, 59 नए पावर सब-स्टेशनों के निर्माण तथा पटना विद्युत वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण से संबंधित 1173.91 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया। ये परियोजनाएं राज्य में विद्युत बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं, जिससे शहरी और ग्रामीण – दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान; बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार; माननीय केंद्रीय पंचायती मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह; माननीय उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी व श्री विजय कुमार सिन्हा; और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

माननीय ऊर्जा मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आज बिहार की ऊर्जा यात्रा में एक ऐतिहासिक दिन है। इन परियोजनाओं के माध्यम से हम न केवल राज्य के बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाएंगे, बल्कि हर घर तक गुणवत्ता पूर्ण बिजली पहुंचाने के अपने संकल्प को और मजबूत करेंगे। माननीय प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन और केंद्र सरकार का सहयोग हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ऊर्जा विभाग इन योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि हर उपभोक्ता को निर्बाध और भरोसेमंद बिजली सेवा मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!