किशनगंज : एसएसबी 12वीं बटालियन के द्वारा सीमावर्ती किसानों को कृषि उपकरण सामग्री किया वितरण।

एसएसबी के द्वारा सीमावर्ती 65 किसानों को गैंती व फावड़ा किया वितरित।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, मंगलवार को सशस्त्र सीमा बल 12वीं बटालियन के द्वारा किशनगंज की सीमा चौकी मंदिर टोला के जिम्मेदारी क्षेत्र के गांव मंदिर टोला में नागरिक कल्याण कार्यक्रम वर्ष 2022-23 के अंतर्गत सीमावर्ती किसानों को कृषि उपकरण सामग्री वितरण एवं सीमावर्ती ग्रामीणों तथा उनके पालतू पशुओं के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे निशुल्क औषधि वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक कमांडेंट आयुष दधीचि के स्वागत अभिभाषण के साथ किया गया। सीमावर्ती ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एसएसबी 12वीं बटालियन के उप कमांडेंट फिलेम बसंता सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम एवं विभिन्न जागरूकता अभियानों के माध्यम से 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती ग्रामीणों के कल्याण एवं विकास के लिए प्रयास करती रहती है। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती 65 किसानों को गैंती व फावड़ा वितरित करने के साथ ही डॉ हरिदास कानन, सहायक कमांडेंट (चिकित्सक) 8वीं वाहिनी खप्रैल द्वारा सीमा क्षेत्र के लगभग 250 लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्रदान किया गया।
वही डॉ विक्टो साह, कमांडेंट (पशु चिकित्सक) क्षेत्रीय मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानी डंगा द्वारा ग्रामीणों के पालतू पशुओं के रखरखाव एवं स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देने के साथ ही ग्रामीणों के लगभग 450 बीमार पशुओं के लिए निःशुल्क औषधियों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ विक्टो साह, कमांडेंट (पशु चिकित्सक) क्षेत्रीय मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीडंगा, फिलेम बसंता सिंह, उप कमांडेंट 12वीं वाहिनी, डॉ हरिदास कानन, सहायक कमांडेंट (चिकित्सक) 8वीं वाहिनी खप्रैल, आयुष दधीचि, सहायक कमांडेंट 12वीं वाहिनी, किशन लाल साह, मुखिया लोहागाढ़ा, अर्जुन लाल यादव, सरपंच लोहागाढ़ा तथा 12वीं वाहिनी के पैरामेडिकल स्टाफ, सीमा चौकी मंदिर टोला के बलकर्मी, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।