किशनगंज : होली पर्व पर पोलियो की खुराक पिलाने के लिए चलेगा विशेष अभियान
24 से 29 मार्च तक रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर दी जायेगी खुराक, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर तैनात होंगे स्वास्थ्यकर्मियों का ट्रांजिट दल

किशनगंज, 18 मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, होली पर्व के दौरान शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंडों पर स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्यकर्मियों का ट्रांजिट दल नियुक्त करेगा। जिले के रेलवे स्टेशन राज्य का एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है जिनसे होकर बच्चे पश्चिम बंगाल सहित नजदीकी जिलों, प्रखंडों और गांवों में प्रवेश करेंगे। ऐसी जगहों पर ट्रांजिट दल के माध्यम से शून्य से पांच वर्ष आयूवर्ग के बच्चों को चिन्हित कर उन्हें पोलियो खुराक देकर प्रतिरक्षित किया जाना है। इस माह के 24 से 29 तारीख तक इस विशेष अभियान का संचालन किया जायेगा। इसे लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के अपर कार्यपालक निर्देशक सुहर्ष भगत ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आवश्यक निर्देश दिये हैं। सोमवार को सिविल सर्जन डा. राजेश कुमार ने बताया कि उक्त पत्र में कहा गया है कि राज्य को पोलियो संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से होली त्योहार के अवसर पर बाहर से आने वाले शून्य से पांच वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड आदि जगहों पर ट्रांजिट दल के माध्यम से पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर प्रतिरक्षित किया जाता है। राज्य को पोलियो मुक्त हुए सफलतापूर्वक 13 वर्ष एवं चार माह पूरा कर लिया गया है। होली पर्व के दौरान बिहार में राज्य के बाहर से परिवारों का आवागमन होता है। इस कारण से राज्य में पोलियो वायरस के आने की संभावना रहती है। इसलिए बिहार को पोलियो मुक्त बनाये रखने के लिए इंडिया एक्सर्पट एडवाइजरी ग्रूप की अनुशंसा पर होली पर्व के दौरान बिहार में आने वाले तथा बिहार से जाने वाले शून्य से पांच वर्ष आयुवर्ग तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाना है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. देवेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रांजिट दल बनाये जा रहे हैं। प्रत्येक ट्रांजिट दल में दो स्वास्थ्यकर्मी मौजूद होंगे। पर्याप्त संख्या में ट्रांजिट दल बना कर रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड पर प्रतिनियुक्त किया जायेगा। पोलियो के इस विशेष अभियान को सफल बनाने में लोग अपना सहयोग दें। स्वास्थ्य विभाग तथा यूनिसेफ की देखरेख में पोलियो खुराक पिलाने के विशेष अभियान की निगरानी की जायेगी।