किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एसपी ने सदर थाना में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठकर कांडो को समय पर निष्पादन करने का दिया निर्देश

एसपी डा० मेगनु ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान पर विशेष जोड़ देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि केस के अनुसंधानकर्ता अनुसंधान के दौरान स्थल पर अवश्य जाएं। ताकि निर्दोष न फंसे और दोषियों को सजा दिलायी जा सके

किशनगंज, 08 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शनिवार को पुलिस कप्तान डा० इनाम उल हक मेगनु ने सदर थाना में केस के अनुसंधानकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की। एसपी डा० मेंगनु ने थाना की संचिकाओं की भी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली एवं बारी बारी से अनुसंधानकर्ता के साथ विभिन्न कांडों की समीक्षा की। एसपी ने लंबित कांडो के समय पर निष्पादन करने के निर्देश दिया। वही गम्भीर मामलों में दर्ज हुए कांडो को प्राथमिकता लेते हुए निष्पादन का निर्देश दिया। वही कुछ पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा कांड लंबित पाए जाने पर एसपी ने कड़ा निर्देश देते हुए लंबित कांडों के निष्पादन के लिए समय भी निर्धारित किया। इसके बाद एसपी ने थाने के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस पदाधिकारियों कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी डा० मेगनु ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान पर विशेष जोड़ देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि केस के अनुसंधानकर्ता अनुसंधान के दौरान स्थल पर अवश्य जाएं। ताकि निर्दोष न फंसे और दोषियों को सजा दिलायी जा सके। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि बिना कारण कांडो को लंबित न रखें। ताकि समय पर आरोपपत्र न्यायालय में समर्पित हो सके। इससे संबंधित कांड के आरोपी को सजा दिलवायी जा सके। वही शराब मामले में थानाध्यक्ष को प्रत्येक दिन बंगाल से सटे दोनो चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी राजन कुमार, इंस्पेक्टर मोहन कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, अवर निरीक्षक कुणाल कुमार, सहित प्रशिक्षु अवर निरीक्षक कुंदन कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!