अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बहादुरगंज थानांतर्गत देशीयाटोली में घटित हत्याकांड के उदभेदन में शामिल SIT टीम के सभी पुलिस पदाधिकारी को किशनगंज SP कुमार आशीष ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बहादुरगंज थाना कांड सँ०-147/21 दिनांक 24.05.2021 धारा 302/34 भा०द०वि० एवं 3(2)(अ)SC/ST एक्ट के उदभेदन हेतु पुलिस कप्तान किशनगंज कुमार आशीष के निर्देश में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशनगंज अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया। जिसमे थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार, थानाध्यक्ष कोचाधामन सुमन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष पौअखाली इकबाल अहमद खां, थानाध्यक्ष सुखानी, शिवशंकर प्रसाद एवं सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार यादव एवं तकनीकी सेल के अधिकारी शामिल थे। उल्लेखनीय है कि प्रारंभ में यह मामला दो समुदायों के बीच बैमनस्य और भावना बढ़ाने वाला था। इस वजह से यह कांड काफी चर्चित हो गया था। गठित टीम के सभी सदस्यों के द्वारा कड़ी मेहनत कर आसूचना संकलन वैज्ञानिक अनुसंधान एवं अथक प्रयास के कारण ही हत्या में शामिल अपराध कर्मी अप्राथमिकी अभियुक्त महेंद्र उर्फ मेन, व  सुनीता देवी को घटना में प्रयुक्त खून लगा चाकू के साथ गिरफ्तार किया जा सका। जिससे यह कांड मूलतः अवैध प्रेम संबंध में हत्या के रूप में उद्भभेदन हुआ। S.I.T टीम का यह कार्य काफी प्रसानीय एवं सराहनीय है। पुलिस के द्वारा किया गया यह उद्भभेदन जिले में चर्चा का विषय है। और गंगा जमनी तहजीब के लिए एक आदर्श मिसाल है। उपरोक्त सभी पुलिस पदाधिकारी को एवं तकनीकी सेल के कर्मियों को पुलिस कप्तान कुमार आशीष के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर अपराध गोष्ठी में सम्मानित किया गया।बताते चलें कि पौआखाली थाने के एसएचओ इक़बाल अहमद खां एवम् एएसआई संजय कुमार यादव को बहादुरगंज थाना कांड संख्या 147/21 में उल्लेखित चर्चित देसियाटोली मर्डर कांड के सफलता पूर्वक उद्भेदन में इनके उत्कृष्ट व उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।इतना ही नही इस अवसर पर एएसआई संजय कुमार यादव को एक अन्य कांड में भी अलग से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है जो पौआखाली थाना कांड संख्या 05/21 से जुड़ा है जिसमें फिनो बैंक के सीनियर क्रेडिट पदाधिकारी से राहजनी मामले के त्वरित उद्भेदन में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए एसपी कुमार आशीष ने उक्त मामले में भी अलग से प्रशस्ति पत्र देकर इन्हें प्रोत्साहित किया है तथा इनके कार्यों की प्रशंसा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button