किशनगंज : लॉक डाउन में भूख से परेशान दिहाड़ी मजदूरों के लिए फिर से मसीहा बने किशनगंज पुलिस कप्तान..
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, तेज तर्रार पुलिस कप्तान कुमार आशीष साहेब का यह चेहरा आपको उनकी तारीफ करने को मजबूर कर देगा।बिहार के सीतामढ़ी जिले के कुछ मजदूर दिल्ली में फंसे हुए हैं और उनके पास पैसे नही थे, राशन नही था, बेबस और मजबूर थे।लेकिन उन्हें कोई मदद नही मिल पाई।दिल्ली स्थित हेल्पलाइन लगातार बिजी रहा, स्थानीय सीतामढ़ी प्रशासन का हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क किया गया लेकिन वो भी किसी कारणवश नहीं लगा।लाचार युवक ने फिर उसके बाद किशनगंज पुलिस कप्तान कुमार आशीष से अनुरोध किया।प्रवासी की मजबूरी समझते हुए श्री कुमार आशीष ने तत्काल उस जरूरतमंद के एकाउंट में पैसे भेज दिए।सनद रहे कि ये लोग किशनगंज जिले के निवासी भी नही थे, ना ही कोई पूर्व परिचित थे..फिर भी इंसानियत की हिफाज़त के लिए पुलिस कप्तान ने ऐसी कोशिश की।उल्लेखनीय है कि किशनगंज पुलिस आपसी सहयोग से राशि इकट्ठी कर lockdown के इस विकट परिस्थिति में लगातार हज़ारों असहायों को भोजन उपलब्ध करवा रही है और जरूरतमंदों तक सूखा राशन भी पहुंचा रही है।किशनगंज पुलिस कप्तान की ऐसी दरियादिली का किस्सा कोई नया नही है…इससे पहले इस तरह की मदद और भी कर चुके है।पिछले महीने ही नवादा जिले के 08 मजदूरों की सूरत, गुजरात में मदद की थी। पिछले कई दिनों से कई अन्य जिलों के प्रवासी भी पुलिस कप्तान किशनगंज को मदद के लिए फ़ोन करते रहते है जिनकी वो गुमनाम तरीके से यथोचित सहायता कर भी रहे हैं।इस लाभार्थी ने फोन संदेश भेज कर एकाउंट में पैसे भेजने के लिए किशनगंज पुलिस कप्तान कुमार आशीष साहेब एवं उनकी ऊर्जावान टीम का आभार भी जताया है।