किशनगंज : एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने का दिया निर्देश..

आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट किये जाने मामले को जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने गंभीरता से लिया है।यदि कोई आपत्तिजनक मैसेज इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की गई है तो ऐसी स्थिति में उस पर अविलंब रोक लगाते हुए दोषी के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए थानाध्यक्ष जिले में कार्यरत इंटरनेट मीडिया सेल से भी सहायता ले सकते हैं।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, इंटरनेट मीडिया पर आये दिन आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट किये जाने मामले को जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने गंभीरता से लिया है। ऐसे पोस्ट के कारण जिले की शांति और कानून व्यवस्था पर खतरा मंडराते देख कर एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को इंटरनेट मीडिया पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है। श्री कुमार ने कहा कि जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के इंटरनेट मीडिया की सभी गतिविधियों पर विशेष रूप से नजर रखें। यदि कोई आपत्तिजनक मैसेज इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की गई है तो ऐसी स्थिति में उस पर अविलंब रोक लगाते हुए दोषी के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए थानाध्यक्ष जिले में कार्यरत इंटरनेट मीडिया सेल से भी सहायता ले सकते हैं। एसपी ने बताया कि पर्व त्योहारों के नजदीक आते ही असामाजिक तत्व सोशल मीडिया में सक्रिय हो जाते हैं और फेक आइडी बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट कर सामाजिक समरसता को भंग करने की कोशिश करते हैं। जबकि चुनाव के दौरान किसी दूसरे राज्य के पुराने पोस्ट को स्थानीय बताकर पोस्ट कर दिया जाता है। जिससे लोगों के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इससे माहौल बिगड़ने की आशंका भी बनी रहती है। इसके लिए मुख्यालय स्तर से ही विशेष रूप से निर्देश दिया गया है। पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को यह दिशा निर्देश दिया है कि वे प्रत्येक दिन अपने अपने थाना क्षेत्रों में इंटरनेट मीडिया पर चल रहे पोस्टों पर नजर रखेंगे। इस मौके पर एसपी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचें। पकड़े जाने पर कानून में कड़ी सजा का प्रावधान है।