किशनगंज : डीजीपी बिहार के निर्देश के आलोक में पुलिस कप्तान कुमार आशीष द्वारा रात्रि को गलगलिया थाना का अकस्मात औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप..

किशनगंज पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई कर ऐसे गैंगों पर सख्ती बरती जा रही है जिसका सुखद परिणाम नजर आने लगा है।
बॉर्डर पर शराबबंदी एवं अन्य अवैध कारोबार को लेकर पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने सघन जांच एवं छापेमारी के दिए निर्देश।
एएसआई शिवशंकर पासवान अपनी ड्यूटी से नदारद पाए गए, विभागीय करवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बिहार के लोकप्रिय डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पांडे के निर्देश के आलोक में किशनगंज पुलिस कप्तान कुमार आशीष द्वारा कल रात्रि गलगलिया थाना का अकस्मात औचक निरीक्षण किया गया।मौके पर डीएम हिमांशु शर्मा, डीडीसी यशपाल मीना, आईएएस प्रशिक्षु शेखर आनंद तथा अंचल निरीक्षक अश्विनी कुमार के साथ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश भी मौजूद रहे।ओडी ऑफिसर एएसआई शिवशंकर पासवान अपनी ड्यूटी से नदारद पाए गए, उनसे विभागीय करवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।वही गश्ती तालिका की जांच भी हुई।कुर्की तथा अजमानतीय और जमानतीय वारंट की संख्या शून्य है, वहीं लंबित बेतामिला 07 वारंट तथा स्थायी लंबित वारंट 06 पाए गए, जिनके शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया।हाज़त में 02 बंदी पाए गए जो हाल में ही चुरली के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में हुई चोरी की घटना के आरोपित है, इस कांड में पहले ही 5 गिरफ्तारी हो चुकी है, कैश रिकवरी हो चुकी है और 03 वाहन पकड़े जा चुके है।किशनगंज पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई कर ऐसे गैंगों पर सख्ती बरती जा रही है जिसका सुखद परिणाम नजर आने लगा है।गलगलिया चेक पोस्ट पर एएसआई सुरेश प्रसाद अपनी गृहरक्षक टीम के साथ मुस्तैद पाए गए, हालांकि चेक पोस्ट पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव पाया गया, जिलाधिकारी श्री हिमांशू शर्मा ने उक्त पोस्ट पर शीघ्र ही सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।अन्य मानकों पर निरीक्षण संतोषजनक पाया गया।बॉर्डर पर शराबबंदी एवं अन्य अवैध कारोबार को लेकर और सघन जांच एवं छापेमारी के निर्देश दिए गए हैं।श्री कुमार ने बताया कि लापरवाह कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा।ऐसे निरीक्षण अन्य थानों में भी किसी भी वक़्त हो सकते हैं।