अपराधकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : सेक्टॉर्शन मामले के आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर
सेक्स स्कैंडल कांड में फरार चल रही एक महिला एवं एक पुरूष आरोपी ने पूर्व में ही न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था
किशनगंज, 12 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सेक्टॉर्शन मामले में फरार आरोपी नकी अनवर ने कोर्ट में सरेंडर किया है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कहा कि मामले में शामिल सभी आरोपी जेल में हैं। वहीं सेक्स स्कैंडल कांड में फरार चल रही एक महिला एवं एक पुरूष आरोपी ने पूर्व में ही न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था। बहादुरगंज देशियाटोली निवासी आरोपी असगर व धनपुरा कोचाधामन निवासी नाजमीन ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था। वहीं इसी कांड की आरोपी रोशनी परवीन को पुलिस ने पूर्व में ही रामपुर चेक पोस्ट के पास से गिरफ्तार किया था। इस कांड के आरोपी कोचाधामन सोन्था निवासी फरहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं।