किशनगंज : एसडीपीओ ने अपने खगड़ा स्तिथ कार्यालय में जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की, शराबबंदी कानून को लेकर दिए सख्त निर्देश।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने अपने कार्यालय में सभी थानाध्यक्षों के साथ गुरुवार को बैठक की। जिसमें शराबबंदी कानून को लेकर सभी थानाध्यक्ष व सर्किल इंस्पेक्टर को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कानून को कारगर बनाने के लिए प्रत्येक दिन वाहन जांच अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि शराब तस्करों पर कार्रवाई को लेकर सीमा पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाएं। शराब तस्करों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखें। ऐसे तस्करों की सूची तैयार करें। किसी भी सूरत में तस्कर अपने मंसूबे में सफल न हो सके। बंगाल से आने वाले मालवाहक वाहन, बोर्ड लगी कार, निजी कार तक की जांच करें। एसडीपीओ ने कहा कि बच्चों व महिलाओं पर हो रहे अपराध पर अंकुश लगाया जाना है। विधि व्यवस्था के मद्देनजर संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्क रहेंगे। क्राइम मीटिंग में लंबित कांडों की समीक्षा की गई। जिसमें समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गया। क्राइम मीटिंग में सर्किल इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव, थानाध्यक्ष एसके हिमांशु, ठाकुरंगज थानाध्यक्ष मोहन कुमार, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार, बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अमर प्रसाद, दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुनील कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह , पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष आरिज अहकाम, क़ुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष बेदानंद कुमार, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां, गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला, पोठिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश, महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी मौजूद थे।