किशनगंज : एसडीएम और एसडीपीओ ने ओद्रा छठ घाट का किया निरिक्षण
एसडीएम ने डोंक नदी में बांस एवं बल्ले से बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया
किशनगंज, 14 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, प्रखंड के बेलवा पंचायत से सटे ओद्रा छठ घाट का मंगलवार को एसडीएम मो. लतीफउर रहमान अंसारी और एसडीपीओ गौतम कुमार ने निरीक्षण किया। छठ पूजा को देखते हुए प्रशासन द्वारा मुख्य सड़क से घाट जाने वाली सड़क का मरम्मत कराया गया है। सम्पूर्ण घाट पर पोकलेन एवं जेसीबी चलाकर घाट को समतल किया गया जा चुका है। वहीं एसडीएम ने डोंक नदी में बांस एवं बल्ले से बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि घाट पर दो ऊंचे-ऊंचे बांस के टावर बनाये जाएंगे जहां से खड़े होकर सम्पूर्ण घाट पर नजर रखी जायेगी। वही एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि छठ घाटों की साफ-सफाई के साथ साथ सुरक्षा की भी व्यापक ख्याल रखना अनिवार्य है। इस बार सभी नदियों का जलस्तर अधिक है। इसलिए यह आवश्यक है कि घाट पर बैरिकेडिंग कर चेतावनी सूचना पट भी लगाएं। ताकि श्रद्धालु गहरे पानी में नहीं जा सके। वहीं स्वास्थ विभाग की टीम भी छठ घाट पर मुस्तैद रहेगी। घाट पर रोशनी की भी व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे भोर पहर घाट पर आने वाले व्रतियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। नदी के पानी को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम की भी व्यवस्था की जाएगी। घाट पर प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। गौर करे कि ओद्रा छठ घाट किशनगंज जिले के प्रसिद्ध घाटों में से एक है यहां हजारों की संख्या में छठ करने लोग पहुंचते हैं।