ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : उषा इंटरनेशनल निशुल्क इनामी शतरंज प्रारंभ..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डे मार्केट स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान कुंडू इंटरप्राइजेज के सौजन्य से स्थानीय इनडोर स्टेडियम में रविवार को एक निशुल्क ओपन शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ की गई जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में आयोजित की जा रही इस निशुल्क उषा इंटरनेशनल इनामी शतरंज प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उक्त प्रतिष्ठान के स्वामी तथा जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष अपूर्व कुंडू ने कहा कि शतरंज खेलने से मनुष्य में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और यह विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में परम सहायक भी है।खासकर विद्यार्थियों को मतभेद के विषयों को प्राथमिकता न देकर उन विषय पर अपना समय एवं ध्यान केंद्रित करना चाहिए।जिनसे उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हो साथ ही वे उनके भविष्य निर्माण में सहायक बन सके।कार्यक्रम के संयोजक तथा संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में 72 बालक व बालिका खिलाड़ी सम्मिलित हैं।4 चक्रों के समाप्ति के बाद प्रभात कुमार-4 मुकेश कुमार-4 सौरभ कुमार-4 संयुक्त रूप से आगे चल रहे है कमल कर्मकार, गुनगुन दास एवं प्रशांत भारद्वाज 3.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि महादेव भारद्वाज, भूमि प्रिया, नेहा शर्मा, अमन कुमार गुप्ता, निर्भय सिंह, नीरोज खान, प्रिंस यादव, सुधांशु सरकार, श्रेया दास, नरगिस निशा, शौर्य वर्धन, दिव्यांशु कुमार सिंह, अनुज सिंह, रूद्र तिवारी, सत्यम अग्रवाल, आस्था केसरी, एवं रवि साहा तीन-तीन अंकों के साथ तीसरे पायदान पर खड़े हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button