किशनगंज : सरदार लखविंदर सिंह लक्खा ने बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष पद का किया ग्रहण

पटना/किशनगंज,02जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पटना स्थित बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के कार्यालय में सोमवार को सरदार लखविंदर सिंह लक्खा ने आयोग के उपाध्यक्ष पद का विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। उनके पदभार ग्रहण के साथ ही शुभचिंतकों, समर्थकों और सिख संगत में उत्साह और हर्ष का माहौल देखा गया। बधाई देने वालों का तांता लग गया।
इस विशेष अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष प्रह्लाद सरकार और वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर कुमार दास भी उपस्थित रहे। पदभार ग्रहण समारोह को गरिमा प्रदान करने के लिए तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब के सचिव सरदार इंद्रजीत सिंह एवं सरदार सिंह नलवा जी भी विशेष रूप से उपस्थित हुए।
इस मौके पर उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से सिख संगत, सामाजिक कार्यकर्ता, समुदाय के प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने सरदार लक्खा को पुष्पगुच्छ एवं शुभकामनाओं के साथ नये दायित्व के लिए बधाई दी।
गौरतलब है कि सरदार लखविंदर सिंह लक्खा का सिख समाज में एक सशक्त नेतृत्वकर्ता के रूप में विशेष स्थान है। सामाजिक कार्यों एवं अल्पसंख्यक अधिकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।पदभार ग्रहण के उपरांत उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “मैं अल्पसंख्यक समाज की समस्याओं को राज्य सरकार तक पहुंचाने और उनके समाधान के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा। यह पद मेरे लिए एक जिम्मेदारी है, जिसे मैं समाज सेवा के माध्यम से सार्थक बनाऊंगा।”