किशनगंज : सदर थाने में पदस्थापित एसआई केशव ओझा को हार्ट अटैक से मौत, किशनगंज पुलिस में शोक की लहर..

सिवान जिला के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के निवासी मृतक एसआई केशव ओझा, 3 साल से किशनगंज में पदस्थापित थे सदर थाने में..
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, टाउन थाने में पदस्थापित, व्यवहार के धनी एसआई केशव ओझा का दिनांक-14. 10.2019 को हार्ट अटैक होने से मौत हो गई।सोमवार सुबह अचानक अस्वस्थ होने से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गया।एसआई केशव ओझा किशनगंज सदर थाना में लंबे समय से पदस्थापित थे। और कल यानी दिनांक-13.10.2019 भी शहर के डे मार्केट चौक मे वाहन चेकिंग में तैनात थे।और आज सुबह अचानक अस्वस्थ हो गए जिसके बाद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां इलाज के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई।एसआई की मौत की खबर से किशनगंज पुलिस में शोक की लहर है।वही किशनगंज जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने मृतक एसआई केशव ओझा को सलामी देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।किशनगंज पुलिस लाइन में एसआई की शव को गार्ड ऑफ ऑनर पुलिसकर्मियों ने दिया।वहीं मृतक पुलिसकर्मी की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।किशनगंज पुलिस में शोक की लहर और मातम छाया हुआ है।जिला पुलिस टीम इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ है।फिलहाल पुलिसकर्मियों द्वारा उनके परिजनों को सहयोग के रूप में कुछ राशि दी गई है। नियमतः मुआवजा व उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी।पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने कहा कि अब प्रत्येक थाना में हर माह स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी।जिसके के लिए स्वास्थ विभाग को जानकारी दी गई है।