किशनगंज : सदर थाना पुलिस ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार
किशनगंज सदर थाना पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है। भारत में प्रवेश या रहने के लिए अभी तक कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है। पूछताछ जारी है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि वह व्यक्ति मवेशी तस्करी में शामिल है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है: पुलिस अधीक्षक
किशनगंज,02फरवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर पुलिस ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मो. सैफुल इस्लाम के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति खगड़ा कालू चौक के आसपास मंडरा रहा है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। जांच के दौरान जब उससे दस्तावेज मांगे गए, तो वह भारत में अपने प्रवास की वैधता साबित करने के लिए कोई कागजात पेश नहीं कर सका।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह भी संदेह जताया गया है कि आरोपी पशु तस्करी के अवैध कारोबार में भी शामिल हो सकता है। आरोपी कब और किस तरह भारत में प्रवेश किया और यहां किन गतिविधियों में संलिप्त था, इन सब की जांच की जा रही है।
साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि ये किसी अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा तो नहीं है। पुलिस आरोपी से पूछताछ जारी रखते हुए मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।