किशनगंज : रूईधासा खानकाह रोड का नामकरण दिवंगत पत्रकार अनस रहमानी के नाम पर
इस ऐतिहासिक निर्णय और कार्यक्रम ने क्षेत्र के पत्रकारों और जनता के बीच गर्व और सम्मान का वातावरण उत्पन्न किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष इन्द्रदेव पासवान ने की
किशनगंज, 24 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 और 24 स्थित प्रसिद्ध रूईधासा खानकाह रोड का नाम अब दिवंगत पत्रकार अनस रहमानी मार्ग (रूईधासा खानकाह) के नाम से जाना जाएगा। इस ऐतिहासिक निर्णय और कार्यक्रम ने क्षेत्र के पत्रकारों और जनता के बीच गर्व और सम्मान का वातावरण उत्पन्न किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष इन्द्रदेव पासवान ने की। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने भी इस विशेष अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और नामकरण के साथ-साथ सड़क और नाला जीर्णोद्धार कार्यक्रम का संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में स्थानीय वार्ड प्रतिनिधियों और क्षेत्रीय नेताओं ने अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई। इनमें प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद सुशांत गोप, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि परवेज आलम गुड्डू, अंजार आलम इसके अलावा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुखसागर नाथ सिंहा, सचिव राजेश दुबे, प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश झा, सहित क्षेत्र के सभी प्रमुख पत्रकार एवं नागरिक भी इस आयोजन का हिस्सा बने। कार्यक्रम की शुरुआत में दिवंगत अनस रहमानी की आत्मा की शांति और उन्हें स्वर्ग में स्थान देने के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम ने उनके द्वारा समाज में किए गए योगदान को याद किया और उनके प्रति गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के मंच संचालन की जिम्मेदारी बुलंद अख्तर हाशमी ने निभाई, जिन्होंने इसे कुशलता और गरिमा के साथ प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन पर अनस रहमानी के पुत्र और प्रेस एसोसिएशन के सचिव अजहर रहमानी ने सभी अतिथियों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष और कार्यपालक पदाधिकारी ने क्षेत्र के विकास और जनता के सहयोग की अपील की। नप अध्यक्ष इन्द्रदेव पासवान ने कहा कि नामकरण के साथ ही सड़क और नाले के जीर्णोद्धार का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा, जिससे स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह आयोजन न केवल पत्रकारिता जगत के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है, जो यह दर्शाता है कि समाज को समर्पित व्यक्तित्वों की स्मृतियां सदैव जीवित रहती हैं।