अपराध

आरा:-घटना को अंजाम देने से पूर्व अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतूस तथा शराब के साथ 03 अपराधी गिरफ्तार।…

गुड्डू कुमार सिंह/आरा:-उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत समय करीब 12:00 बजे को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उदवंतनगर थानान्तर्गत तेतरीया मोड से जीरो माईल के तरफ एक उजला रंग का एक्स०यू०भी० गाडी तेज गती से जा रहा है, जिसके शीशा पर काला रंग का कभर लगा हुआ है।

जिसमे कुछ अपराधकर्मी अवैध हथियार तथा शराब लेकर जा रहा हैं, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।

उक्त आसूचना का सत्यापन, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी तथा अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में, थानाध्यक्ष उदवंतनगर थाना, एवं थाना के पदाधिकारी तथा सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए समय करीब 12:10 बजे पावर हाउस के पास वाहन चेंकिंग लगाया गया।

पुलिस बल को देखकर उजला रंग का एक्स०यू०भी० गाडी तेज गती से भागने का प्रयास किया जिसे साथ के गठीत टीम के द्वारा घेराबंदी कर उक्त गाडी को पकड़ लिया गया।

तथा उसका विधिवत् तलाशी लिया गया तो उसमें से एक व्यक्ति के पास से 01 पिस्टल, 01 मैग्जीन, 04 जिंदा कारतूस तथा 01 मोबाईल एवं दूसरे व्यक्ति के पास से 01 मैग्जीन, 04 जिंदा कारतुस तथा 01 मोबाईल तीसरे व्यक्ति के पास से 03 जिंदा कारतुस तथा 01 मोबाईल बरामद किया गया तथा गाडी के पिछले सिट से 105 ली0 देशी महुआ शराब के साथ इसमें संलिप्त 03 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
(i) मनीष कुमार पे० रामअवधेश सिंह सा०-सितुहारी थाना-नारायणपुर जिला-भोजपुर। (ii) चितरंजन कुमार पे०- राजेन्द्र सिंह सा०-सितुहारी थाना-नारायणपुर जिला-भोजपुर। (iii) रवी कुमार पे०-श्याम बिहारी यादव सा0-धमनीया थाना-गड़हनी जिला-भोजपुर।

इस संबंध में उदवंतनगर थाना कांड सं0-517/23, दिनांक-18.12.2023, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट, तथा 518/23 दिनांक 18.12.23 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज किया गया हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!