District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : सड़क सुरक्षा माह–2026 का शुभारंभ, डीएम ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ

किशनगंज,09जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई तथा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।कार्यक्रम में बताया गया कि सड़क सुरक्षा माह–2026 का आयोजन “सड़क सुरक्षा अभियान : सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन” थीम के तहत 09 जनवरी से 02 फरवरी 2026 तक किया जाएगा। इस दौरान जिला प्रशासन के समन्वय से पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पथ निर्माण विभाग, नगर निकायों, विद्यालयों, परिवहन संघ, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।सड़क सुरक्षा माह के तहत विभिन्न तिथियों को जागरूकता एवं प्रशिक्षण से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें सड़क सुरक्षा शपथ, प्रदूषण जांच व फिटनेस कैंप, विद्यालयों में पेंटिंग, स्लोगन व क्विज प्रतियोगिता, वॉल पेंटिंग, ट्रैफिक पार्क गतिविधियां, चालक प्रशिक्षण, रोको-टोको अभियान, स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर, जागरूकता रैली, एम्बुलेंस टैगिंग, सीपीआर प्रशिक्षण, गुड सेमेरिटन कार्यक्रम, माइकिंग के माध्यम से जागरूकता, मॉक ड्रिल, विशेष वाहन जांच अभियान तथा सड़क दुर्घटना आंकड़ों की समीक्षा शामिल है।इसके अलावा सड़क सुरक्षा समिति द्वारा जिले के चिन्हित ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटना-प्रवण स्थलों पर लघुकालिक सुधारात्मक कार्य किए जाएंगे। इसके तहत रोड साइनेंज, लेन मार्किंग, क्रैश बैरियर मरम्मति, स्ट्रीट लाइट स्थापना सहित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।जिला प्रशासन ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक अभियान नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। सड़क सुरक्षा माह–2026 के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, मानव जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने तथा यातायात नियमों के प्रति सतत जागरूकता विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!