ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता हेतु जिया पटना रवाना..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, रविवार से पटना के फ्रेजर रोड में अवस्थित यूथ हॉस्टल में स्मार्ट गर्ल्स फिडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट प्रारंभ है जो 19 सितंबर को समाप्त होगी।इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपने जिले के खिलाड़ी यूएमएस गाछपारा के शिक्षक मिथिलेश झा एवं श्रीमती रिंकी झा की पुत्री तथा सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के वर्ग 4 की छात्रा कुमारी जिया शनिवार की रात अपनी माता के साथ गंतव्य की ओर रवाना हुई।खिलाड़ी को रवाना करते हुए जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष मनोज गट्टानी, महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा खिलाड़ी के निजी कोच कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि जिया अपने जिले की एक बहुत ही होनहार बाल खिलाड़ी है।इस वर्ष अपने अंडर 9 की आयु वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।जिला स्तर पर भी उसकी कई उपलब्धियां हैं विगत गुरुवार को अपने विद्यालय में आयोजित की गई शतरंज प्रतियोगिता में भी वह अपने वर्ग की बालिका विभाग में अव्वल सिद्ध हुई है।इस प्रतियोगिता पर प्रकाश डालते हुए श्री दत्ता एवं कमल कर्मकार ने कहा कि खिलाड़ियों का स्तर बढ़ाने हेतु यह एक महत्वपूर्ण प्रतियोगिता है इसमें जिया के अंतरराष्ट्रीय पहचान वाली फिडे रेटेड खिलाड़ी वन जाने की प्रबल संभावना है।जिला शतरंज संघ परिवार के नए मनोनीत सदस्य यथा कादोगांव के संजीत कुमार, गौरी शंकर सिंह, प्रदीप कुमार अग्रवाल, बारसोई के सोमनाथ पांडे, एलआईसी किशनगंज के शाखा प्रबंधक जय नारायण प्रसाद साह, पदम जैन, दिग्विजय सिंह, रितेश कुमार, मनीष दफ्तरी, विकास दफ्तरी, सुनील दफ्तरी, श्रीमती अमृता साव, संतोष जैन, राजेश कुमार दास, रूपेश कुमार झा सहित पुराने सदस्य श्रीमती ए कविता जूलियाना, सुभाष चंद्र घोष, सुनील कुमार अग्रवाल, डॉक्टर एमएम हैदर, सुनील कुमार जैन, उमेश अग्रवाल, रवि राय, अपूर्व कुंडू, डॉक्टर नवाज हसन, संजय अग्रवाल एवं अन्य ने इस प्रतियोगिता में जिया की सफलता हेतु उसे शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button