ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रेडक्रास सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया..

रेडक्रास द्वारा जरूरतमन्दों को रक्त उपलब्ध कराने की प्रशंसा की और कहा इस कठिन समय ने सोसाईटी और उनके सचिव का कार्य सराहनीय रहा:-डॉ० दिलीप जयसवाल, मेडिकल कालेज (MGM) के प्रबंधक सह विधान पार्षद।

रेडक्रास द्वारा किया जा रहा रक्तदान शिविर का आयोजन प्रशंसनीय है:-डॉ० आदित्य प्रकाश, जिलाधिकारी किशनगंज

रक्तदान जीवनदान के समान है और युवाओं को इसके लिये आगे बढ़कर रक्तदान करनी चाहिए:-मिक्की साहा सचिव रेडक्रॉस किशनगंज।

रक्तदान जीवनदान

30 यूनिट रक्त ब्लड बैंक में सुरक्षित किया गया..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, रक्तदान जीवनदान की परिकल्पना से विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर स्थानीय सदर अस्पताल, किशनगज में रेडक्रास सोसायटी द्वारा जिलाधिकारी सह रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष डॉ० आदित्य प्रकाश मेडिकल कालेज (MGM) के प्रबंधक सह विधान पार्षद डॉक्टर दिलीप जयसवाल रेडक्रास सोसायटी के सचिव मिक्की साहा की गरिमामयी उपस्थिति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें कुल 30 यूनिट रक्त ब्लड बैंक में सुरक्षित किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने कहा कि रेडक्रास द्वारा किया जा रहा रक्तदान शिविर का आयोजन प्रशंसनीय है।जिले में परत्वक माह में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।वही डॉ० दिलीप जयसवाल ने वैश्विक महामारी कोरोना के समय रेडक्रास द्वारा जरूरतमन्दों को रक्त उपलब्ध कराने की प्रशंसा की और कहा इस कठिन समय ने सोसाईटी और उनके सचिव का कार्य सराहनीय रहा है।रेडक्रास सोसायटी के सचिव मिक्की साहा ने रक्तदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुये कहा कि रक्तदान जीवनदान के समान है और युवाओं को इसके लिये आगे बढ़कर रक्तदान करनी चाहिए।इस अवसर पर नंदिता दास, रिंकू दास, संतोष साहा एवं दिलीप कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!