किशनगंज : रामनवमी, चैती छठ व चैती दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर एसपी ने सतर्कता बरते जाने का दिया निर्देश।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, रामनवमी, चैती छठ व चैती दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पर्व को लेकर सभी थानाध्यक्ष को सतर्कता बरते जाने का निर्देश एसपी डॉ इनामुल हक मेगनु ने दिया है। थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा है कि वे अपने अपने थाना क्षेत्रों में एहतियातन सुरक्षा बढाएंगे। जहां जहां चैती दुर्गा पूजा व चैती छठ होती है वहां श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस बात का ध्यान रखेंगे। पूजा वाले स्थल व नदी घाटों के पास भी निगरानी बरती जानी है। वही रामनवमी पर्व को लेकर भी सतर्कता अपेक्षित है। जहां भी जुलूस निकाली जाएगी उस मार्ग में तय रूट को पहले से ही चिन्हित किया जाना है। जुलूस वाले मार्ग में सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। वही सभी थानाध्यक्ष अपने अपने थाना में दर्ज कांडो के बदमाशों का नाम गुंडा पंजी में अंकित करेंगे। सभी थानाध्यक्ष सूची तैयार कर लेंगे। यह प्रक्रिया एक दो दिनों में पूरी कर लेनी है। वही सदर थाना में अब तक 85 लोगों का नाम गुंडा पंजी ने अंकित किया गया है। वही निरोधात्मक कार्रवाई को लेकर भी एसडीएम से अनुशंसा की जा रही है। एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता व एसडीओपी अनवर जावेद अंसारी पूरी व्यवस्था की मोनेटरिंग करेंगे। वही सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर विशेष सेल की पूरी नजर रहेगी।