किशनगंज : प्लास्टिक मुक्त राष्ट्र हो, स्वच्छ राष्ट्र बनाना है, हर घर से प्लास्टिक को हटाना है:-डॉo फरज़ाना बेगम

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, राहत संस्था ने महिलाओं को जीविका के लिए सिलाई प्रशिक्षण खोला, जिसमे 25 पीड़िताओं के दुवारा थैला बनाना और छपाई का काम कराया जा रहा है।डॉo फरज़ाना बेगम ने कहा कि संस्था हमेशा पीड़ितो की मदद करती रहती है, कानून/परामर्श से लेकर जीविका जैसे कार्य, वैसी महिला जो हिंसा की शिकार है उन्हें कानूनी सलाह और रोजगार के लिए भी सहयोग किया जाता है।वर्तमान में थैला बनाने से लेकर छपाई तक का कार्य महिला दुवारा आरम्भ किया गया।उद्धघाटन में नगर परिषद अध्यक्ष-हीरा पासवान ने कहा कि महिलाओं को काफी प्रोत्साहन मिलेगा।वहीं डॉo लीपि मोदी ने कहा कि राहत संस्था हमेशा हर सहयोग के लिए है।अधिवक्ता अर्चना जी ने कहा कि हम कानूनी सहयोग करेंगे।अधिवक्ता पुष्पा झा ने कहा कि मैं गावँ तक राहत संस्था के साथ चलने को तैयार हूं।सरपंच टेउसा मुदस्सिर आलम ने कहा कि पंचायत स्तर पर भी केंद्र की आवश्यकता है।डॉ फरज़ाना बेगम ने कहा कि बाजार में थैले बिकेंगे और ओर्डर भी मिल रहे है, महिला जितना बनाएगी उतना उन्हें लाभ/दाम मिलेगा।दिल्ली से आई निशा दुबे और इशांत ने सभी को प्रोत्साहन किया है।इस अवसर पर समाज सेवी चंदन श्रीवास्तव, रंजीत सिंह, दानिस, एहसान, यासमीन, माला, सोनी, अन्नू, आज़ाद, प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिला- अनिता, सिमा खातून आदि उपस्थित थी।