अपराधकिशनगंजगिरफ्तारीतस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 382 लीटर विदेशी शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज,06अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
पाठामारी थाना अंतर्गत अमलझारी क्षेत्र में किशनगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 382.350 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने एक चारपहिया वाहन (WB72J0507) को जब्त कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के तहत की गई। गौर करे कि रविवार शाम करीब 7:30 बजे, पाठामारी थाना पुलिस हाईवे के निकट अमलझारी के पास जांच कर रही थी, तभी ठाकुरगंज की ओर से आ रहे एक वाहन को रुकवाया गया। चालक वाहन से उतरकर भागने लगा, जिसे साथ मौजूद सशस्त्र बलों की मदद से पकड़ लिया गया।जब वाहन की जांच की गई, तो उसमें बड़ी मात्रा में विदेशी शराब पाई गई। इसके साथ ही दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। शराब की तस्करी के इस मामले में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बरामदगी:

  • कुल 382.350 लीटर विदेशी शराब
  • एक कार (रजि. नं.- WB72J0507)
  • दो मोबाइल फोन

गिरफ्तार तस्कर:

  • मोहम्मद दिलकसाब उर्फ संतोष, पिता – जैद आलम, साकिन – चहैटपुर
  • दुर्गानंद कुमार मांझी, पिता – बालेश्वर मांझी, साकिन – हसनपुर, थाना पलासी, जिला अररिया
  • सागर कुमार यादव, पिता – सतनारायण यादव, साकिन – जोकीहाट
  • सुभाष पोद्दार, पिता – रामानंद पोद्दार, साकिन – बनिया टोला, थाना जोकीहाट, जिला अररिया

छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मी:

  • पु.अ.नि. सोना कुमार, थानाध्यक्ष, पाठामारी
  • पु.अ.नि. मनि पासवान
  • गृ.020 मंगलू लाल गणेश
  • गृ.020 विजय हेम्ब्रम

किशनगंज पुलिस द्वारा मादक पदार्थों और शराब की तस्करी के विरुद्ध इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!