किशनगंज,15जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, ठाकुरगंज क्षेत्र में फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने के मामले को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने गंभीरता से लिया है। हाल ही में उत्तर प्रदेश की लखनऊ एटीएस द्वारा एक युवक की गिरफ्तारी के बाद अब किशनगंज पुलिस भी अपने स्तर से पूरे मामले की जांच करेगी।
तीन दिन पूर्व यूपी की लखनऊ एटीएस की चार सदस्यीय टीम ने ठाकुरगंज पुलिस के सहयोग से मुंशीभीट्टा स्थित एक दुकान पर छापेमारी कर दूसरे की पहचान पर फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था। आवश्यक पूछताछ के बाद एटीएस टीम आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उत्तर प्रदेश रवाना हो गई।
छापेमारी के दौरान आरोपी की दुकान से लैपटॉप, 13 क्लोन थंब, आई एवं थंब स्कैनर, प्रिंटर, मुहर सहित कई प्रकार के दस्तावेज बरामद किए गए थे।
गुरुवार को इस मामले को लेकर एसपी संतोष कुमार ने बताया कि फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने के मामले में यूपी एटीएस द्वारा ठाकुरगंज से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है, जिससे जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं। अब किशनगंज पुलिस उन जानकारियों को संकलित कर यह पड़ताल करेगी कि गिरफ्तार आरोपी का जिले में आगे क्या लिंकेज है और इस गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल हैं।
एसपी ने कहा कि पूरे नेटवर्क की पहचान कर उसके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की प्राथमिकता है कि इस प्रकार के संगठित अपराधों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाए।



