District Adminstrationअपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एक वंर्ष पूर्व 35 हजार लीटर स्प्रिट जब्ती मामले में पुलिस ने एक आरोपी को लिया रिमांड पर।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, एक वर्ष पूर्व सदर थाना क्षेत्र के टाउन हॉल के समीप से 35 हजार लीटर स्प्रिट जब्ती मामले में सदर पुलिस ने एक आरोपी को रिमांड पर लिया है। चार दिन पूर्व ही आरोपी महेश महतो ने न्यायालय में सरेंडर किया था। इसके बाद आरोपी को रिमांड पर लेने के लिए सदर पुलिस ने न्यायालय में अर्जी दी थी। पुलिस ने 35 हजार लीटर स्प्रिट जब्ती मामले में पूछताछ के लिये उसे रिमांड पर लिया है। स्प्रिट टैंक लोरी में लोड था।आरोपी टैंक लोरी का मालिक बताया जाता है। उक्त मामले में पुलिस ने गाड़ी के जिस चालक को गिरफ्तार किया था उसने उस वक्त जो बयान दिया था उसके बयान और रिमांड पर लिए गए आरोपी महेश महतो के बयान में अंतर पाया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगा रही है कि आखिर स्प्रिट को कहां पर खपाया जाना था। हालांकि अब तक की पूछताछ में क्या क्या बातें खुलकर सामने आयी है इसे फिलहाल गोपनीय रखा गया है। गौर करे कि वर्ष 2022 में फरवरी माह में पुलिस ने टाउन हॉल के समीप एक टैंक लॉरी में ले जाया जा रहा 35 हजार लीटर स्प्रिट जब्त किया था। स्प्रिट के साथ चालक को भी गिरफ्तार किया गया था। उस समय स्प्रिट को असम से महाराष्ट्र ले जाये जाने की बात चालक ने बतायी थी। जबकि जांच में यह पता चला था की स्प्रिट को बिहार के ही किसी जिले में ले जाया जाना था। इसके बाद पुलिस भी हैरान रह गई थी और एसपी डॉ इनाम उल हक मेगनु के निर्देश पर बारीकी से पड़ताल शुरू करते हुए अनुसंधान प्रारम्भ किया गया था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!