किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ठंड में चोरी की घटना पर अंकुश लगाए जाने को थानाध्यक्ष रहेंगे सतर्क

क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ ने दिए कई निर्देश

किशनगंज, 08 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, ठंड को लेकर चोरी की घटना घटित होने की आशंका रहती है। घटनाएं न हो इसे लेकर सतर्कता अपेक्षित है। ऐसे में थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से चौकसी बरतेंगे। यह निर्देश शुक्रवार को एसडीपीओ गौतम कुमार अपने कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों को दे रहे थे। एसडीपीओ ने कहा कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जानी है। रात्रि गश्ती पर विशेष ध्यान देंगे। एसडीपीओ ने कहा कि चोरी के मामले में पूर्व में दर्ज बदमाशों की सूची तैयार करेंगे।एसडीपीओ ने कहा कि थाना आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार करें। सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतेंगे। प्रत्येक दिन अपने अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाए। शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाया जाना है। क्राइम मीटिंग में लंबित कांडों की समीक्षा की गई। वही बैंक व भीड़ वाले इलाकों में गश्ती बढ़ाये जाने का निर्देश दिया गया। समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गया। वही एसडीपीओ गौतम कुमार ने क्राइम मीटिंग का आयोजन किया। इस मौके मौके पर सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे। एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि पोठिया थाना क्षेत्र में खनन विभाग के टीम पर बालू माफिया के द्वारा हमला करने के मामले को लेकर जाँच दिए गए है। जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। क्राइम मीटिंग में प्रशिक्षु डीएसपी राजन कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर मोहन कुमार, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार, बहादुरगंज इकबाल अहमद खां, कोचाधामन थानाध्यक्ष राम लाल भारती, पाठामारी थानाध्यक्ष आंनद कुमार, सुखानी थानाध्यक्ष धर्मपाल, पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार, आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!