ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिले में तैनात 17 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में कानून और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने जिले में तैनात 17 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है।इसमें तकनीकी कोषांग में तैनात एसआइ महेश कुमार को सदर थाना का अपर थानाध्यक्ष बनाया गया है।इसी तरह बिशनपुर ओपी में तैनात एसआइ सुभाष प्रसाद यादव को चिचुआबाड़ी ओपी प्रभारी और चिचुआबाड़ी ओपी प्रभारी के पद पर तैनात एसआइ कृष्ण प्रसाद सिंह का तबादला पुलिस केंद्र में किया गया है।पुलिस केंद्र में तैनात एसआइ जय शंकर सिंह को हिंदी शाखा प्रभारी और बहादुरगंज में तैनात एसआइ सुरेश प्रसाद को जन शिकायत कोषांग प्रभारी बनाया गया है।वहीं, सदर थाना में तैनात एसआइ शहनवाज अहमद खान का तबादला दिघलबैंक किया गया है।जबकि एएसआइ संजय कुमार यादव को पौआखाली, उदय शंकर सिंह को ठाकुरगंज, महेश्वर झा को पोठिया और राजकुमार सिंह को ठाकुरगंज थाना भेजा गया है।इसी तरह एसपी कार्यालय के तकनीकी शाखा में तैनात एसआइ महेश कुमार को सदर थाना में अनुसंधान प्रभारी की कमान सौंपी गई है।बिशनपुर ओपी में कार्यरत एसआइ विनोद कुमार राय और ठाकुरगंज थाना में कार्यरत शंभू पासवान का तबादला सदर थाना किया गया है।जबकि विशनपुर ओपी में तैनात एएसआई विनोद कुमार राय का तबादला सदर थाना, ठाकुरगंज थाना में तैनात शंभू पासवान का सदर थाना, भूषण सिंह व अश्विनी कुमार का विशनपुर ओपी, पोठिया थाना में तैनात मनोज ठाकुर का विशनपुर ओपी, सुनील सिंह का तबादला गंधर्वडांगा थाना किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button