किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : अवैध रूप से गाड़ी पार्किंग करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शहर में बेतरतीब तरीके से गाड़ी पार्किंग करने वालों के विरुद्ध सदर पुलिस के द्वारा अभियान शुरू किया गया है। अभियान सोमवार की शाम को गांधी चौक के पास से शुरू किया गया। एसपी डॉ इनाम उल हक मेगनु के निर्देश पर सदर पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें टीम में शामिल पुलिस अवर निरीक्षक कुणाल कुमार, सहायक अवर निरीक्षक उदय कुमार सिंह के द्वारा शहर में अवैध पार्किंग की जांच की गई। जिसमे गांधी चौक के पास एक कार से साढ़े 12 हजार रुपये जुर्माना की राशि वसूल की गई। जुर्माना की राशि परिवहन नियमों के तहत सीधे परिवहन विभाग के अधिकारी की मौजूदगी में काटी गई। वही पुलिस के द्वारा दूसरे दिन मंगलवार को भी अभियान चलाया गया। इधर पुलिस व परिवहन विभाग के द्वारा चलाये जा रहे अभियान से शहर में अवैध रूप से वाहन खड़ी करने वालों के विरुद्ध हड़कम्प मच गया। हाल के दिनों में हुई शांति समिति की बैठक में शहर में लगातार होने वाली जाम का मुद्दा उठाया जाता रहा है साथ ही अवैध रूप से गाड़ी पार्किंग के कारण वही जाम लगने की बात सामने आती रही है। इसके बाद एसपी के निर्देश पर अभियान शुरू किया गया।

Related Articles

Back to top button